State News
Kanker से पकड़े गए आदमखोर तेंदुए की जंगल सफारी में मौत, डीएफओ ने की मौत की पुष्टि 17-Sep-2021

कांकेर। (Kanker) जिले से 12 सितंबर को आदमखोर तेंदुए को पकड़ा गया था। जिसकी रायपुर के जंगल सफारी में मौत हो गई। तेंदुए का मौत कैसे हुआ..इसकी जानकारी अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है।

कांकेर (Kanker) जिले के दो गांवों में आदमखोर तेंदुए ने एक बुजुर्ग और एक महिला को मार डाला. जिसके बाद वन विभाग तेंदुए को पकड़ने के लिए दो गांवों में जाल बिछाया था। 12 सितंबर को पलेवा गांव के समीप वन विभाग के पिंजरे में 2 तेंदुए कैद हुए। वन विभाग ने एक तेंदुए को जंगल में छोड़ दिया था. जबकि दूसरे को रायपुर के जंगल सफारी में भेजा गया।

आपको बता दें कि (Kanker) कांकेर के पलेवा में तेंदुए ने दो लोगों की जान ले ली थी. तेंदुए की मौत की पुष्टि डीएफओ अरविंद ने की है



RELATED NEWS
Leave a Comment.