State News
छत्तीसगढ़ / फसल देखने सुबह खेत की ओर गया था किसान ! गजराज से हुआ सामना… पटक कर मार डाला..! गुस्साए ग्रामीणों ने वन कर्मियों को घेरा..! 19-Sep-2021
प्रतापपुर. सूरजपुर जिले के प्रतापपुर वन परिक्षेत्र में इन दिनों 33 हाथियों का दल विचरण कर रहा है। दल द्वारा आए दिन ग्रामीणों की जान लेने, उनका घर तोडऩे के साथ ही फसलों को भी नुकसान पहुंचाया जा रहा है। इसी बीच हाथियों के दल ने रविवार की सुबह धान की फसल देखने खेत की ओर गए एक किसान को पटक कर मार डाला। सूचना पर वन अमला मौके पर पहुंचा तो ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया और विरोध में जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों का कहना था कि वन विभाग द्वारा उन्हें हाथियों के गांव की ओर आने की जानकारी नहीं दी जाती है। ऐसे में आए दिन लोगों की जान जा रही है। प्रतापपुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम बगड़ा के ददुरापारा निवासी वीर साय कंवर 40 वर्ष रविवार की सुबह करीब 6 बजे धान की फसल देखने जंगल से लगे खेत की ओर गया था। इसी दौरान अचानक वहां हाथियों को देख वह भागने लगा, लेकिन हाथियों ने उसे घेर लिया और पटक-पटक कर मार डाला। आस-पास के ग्रामीणों ने देखा तो गांव में इसकी सूचना दी। वहीं सूचना पर वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे। हाथियों द्वारा किसान को मार डालने से गांव के लोग काफी आक्रोशित दिखे। वन अमले का किया घेराव आए दिन हाथियों द्वारा ग्रामीणों को मार डालने से क्षेत्र के लोग बौखलाए हुए हैं। इसमें वे वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों की लापरवाही मानते हैं। ग्रामीणों का कहना था कि जब हाथी गांव की ओर आते हैं तो वन विभाग द्वारा उन्हें सूचना क्यों नहीं दी जाती है। विभाग के लोग ड्यूटी की जगह कहीं अन्य व्यस्त रहते हैं। आए दिन हाथियों के हमले में ग्रामीणों की जान जा रही है और विभाग चैन की नींद ले रहा है। इस मामले को लेकर गांव में अभी भी आक्रोश बना हुआ है। इधर वन विभाग द्वारा मृतक के परिजनों को मुआवजा राशि देने की तैयारी की जा रही है।


RELATED NEWS
Leave a Comment.