State News
ग्राम पंचायत होनावंडी के छात्र छात्राओं हेतु कैरिअर मार्गदर्शन शिविर का हुआ आयोजन 20-Sep-2021

छात्रों को भविष्य में उचित कैरियर के चुनाव एवं मार्गदर्शन के उद्देश्य से विकासखंड विश्रामपुरी के ग्राम पंचायत होनावंडी में स्थित डी.ए.व्ही. हायर सेकेंडरी स्कूल मे कैरिअर मार्ग दर्शन शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में  शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय होनावंडी के छात्र-छात्राओं ने भी भाग लिया। इस दौरान विद्यालय की प्राचार्य पद्मा राव ने कहा कि कोरोना के कारण स्कूल बंद होने से स्कूली बच्चों पर मनोवैज्ञानिक रूप से दबाव बढ़ा है। जिससे बच्चांे के आत्मविश्वास में कमी, अवसाद में बढोत्तरी एवं कैरियर के प्रति उदासिनता में वृद्धि हुई है। जिसे देखते हुए उनका मार्गदर्शन किया जाना आवश्यक हो गया था। जिसे देखते हुए विद्यालय में कॅरियर मार्गदर्शन एवं मोटिवेशन शिविर आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में बतौर मोटिवेशनल स्पीकर प्रभारी जिला पशुचिकित्सालय डॉ नीता मिश्रा ने विद्यार्थियों से अपने अनुभवों को साझा किया। उन्होंने विद्यार्थियों को अपने रूचि के अनुसार रोजगार के चुनाव, दैनिक दिनचर्या की आवश्यकता, स्वच्छता की आवश्यकता एवं 10वीं के बाद विषय के चुनाव के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बच्चों को 10वीं के बाद लिये जाने वाले विषयों के साथ भविष्य में अपनाये जा सकने वाले रोजगार की जानकारी देते हुए उनके लिये आवश्यक परीक्षाओं एवं विषयों की जानकारी दी। इसके अतिरिक्त उन्होंने सफलता हेतु विभिन्न नियमों को बताते हुये एक्टीव रिकाॅल तकनीक एवं स्पेस रिपिटेशन तकनीक के संबंध में भी बताया।
इसके साथ ही विद्यालय के व्याख्याता शैलेन्द्र सोनी ने बच्चों को कहा कि अंग्रेजी को विषय न समझकर केवल संपर्क करने हेतु माध्यम समझना चाहिए। ताकि बच्चे अंग्रेजी न केवल लिखना सीखंे अपितु सुनने बोलने पढ़ने लिखने में भी पारंगत बन सके।
इस कार्यक्रम में प्रभारी बीआरसी विश्रामपुरी केवल सिंह पोया, प्रेम लाल साहू, आश्रिता दास, चम्पा खटारिया, राजेन्द्र कुमार साहू, सतुलाल मरकाम, बिंदा सेन, उमेंश कुमार नाग, कडराम कोर्राम सहित समस्त शिक्षकगण, डीएव्ही स्कूल व शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय होनावंडी के छात्र-छात्रायें एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।



RELATED NEWS
Leave a Comment.