Crime News
दूध और दवा मिले न मिले, देर रात तक मॉल में मिलती है शराब - JCCJ 20-Sep-2021
दूध और दवा मिले न मिले, देर रात तक मॉल में आसानी से जरूर मिलता है शराब - JCCJ EDL पब में देर रात तक शराब परोसने की खुली छूट : निलेश चौहान अवैध पब के ख़िलाफ़ डीजीपी से मिल, ज्ञापान सौंप तत्काल करवाही की माँग : JCCJ रायपुर, छत्तीसगढ़,दिनांक 20 सितंबर 2021। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के युवा नेता निलेश चौहान ने कहा राजधानी रायपुर में देर रात तक दूध और दवा मिले ना मिले अंबुजा मॉल में आसानी से शराब जरूर मिल रहा है। देर रात तक मदिरा प्रेमियों को शराब परोसने की खुली छूट अंबुजा मॉल स्थित EDL पब को मिली हुई है। उन्होंने कहा उक्त मॉल में मदिरा प्रेमियों को विशेष सुविधा दी जाती है। पब प्रबंधन के द्वारा ग्राहकों से सम्पर्क कर पहले ही गाड़ियों का नम्बर नोट करवा कर मॉल के सिक्योरिटी को सूचित कर दिया जाता है जिससे EDL ग्राहकों को प्रवेश दिया जा सके, यहां तक बाहरी लोगों को देर रात तक शराब पार्सल कर बेची जाती है। इतना ही नहीं 18 वर्ष से कम नबालिग लड़के-लड़कियों की उपस्थिति देखने को मिलती है। जिससे युवा पीढ़ी का भविष्य अंधकारमय होता जा रहा है । निलेश चौहान ने कहा पूर्व में भी EDL पब की इस गतिविधि के लिए शिकायत एसपी को की जा चुकी है परंतु अब तक कोई भी वैधानिक कदम नहीं उठाया गया है और न कोई कार्यवाही EDL पब के लिए नहीं की गई। इससे प्रतीत होता है पुलिस और EDL के संचालक की साँठ-गाँठ है और प्रशासन के नाक के नीचे EDL के संचालक द्वारा बिना किसी डर के देर रात तक बैठा कर शराब पिलाया जा रहा है और साथ ही नशीली पदार्थों को भी उपलब्ध करवाया जाता है। पूर्व में बिलासपुर के मैगनेटों मॉल के TDS पब में भी देर रात तक शराब पिलाई जाती थी और नशे की वजह से ही गौरांग बोबड़े मडर्र कांड हुआ था। जेसीसी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष संदीप यदु ने कहा ने कहा रायपुर राजधानी में भविष्य में गौरांग बोबड़े जैसी घटना ना हो इसके लिए EDL पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पब को बंद करवाया जाए। इसलिए डीजीपी को ज्ञापन सौंपकर इस सम्बंध में आवश्यक कदम उठा कर ऐसे अवैधानिक कार्य में संलिप्त पब संचालक के विरुध आवश्यक कड़ी कार्यवाही करते हुए पब को सील किया जाना चाहिए और साथ ही अन्य संचालक द्वारा भी नियम का उलाँघन कर देर रात तक शराब पिलाने का काम कर रहे ऐसे संस्थानो को बंद किया जाना सुनिस्चित करने की मांग की है जिससे की भविष्य ने किसी भी प्रकार की घटित होने वाली अप्रिय घटनाओं से बचा जा सके। ज्ञापन दौरान मुख्य रूप से उपस्थित विक्रम नेताम, राहुल तिवारी, राजीव वर्मा, दीपक तांडी, संदीप शर्मा, अरुण कोशले, अभिषेक मिश्रा और अन्य लोग उपस्थित थे।


RELATED NEWS
Leave a Comment.