State News
Balod:10 दिन बाद हाथी के शावक ने तोड़ा दम, खेत में घायल अवस्था में मिला था बच्चा, पोस्टमार्टम के बाद होगी मौत की पुष्टि 21-Sep-2021

बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद  जिले में वन विभाग ने हाथी के एक शावक का शव बरामद किया है। वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार शावक की उम्र ढाई से तीन साल के बीच थी।अधिकारियों ने सोमवार को यहां बताया कि जिले के दल्लीराजहरा वन परिक्षेत्र के अंतर्गत कोकान पद्देटोला मार्ग के पास खेत में हाथी के शावक का शव मिला।(Balod) उन्होंने कहा कि शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है और इसके बाद ही शावक की मृत्यु के संबंध में जानकारी मिल सकेगी।

अधिकारियों ने बताया कि हाथी का यह शावक इस महीने की 11 तारीख को सल्हई टोला गांव के पास एक खेत में घायल अवस्था में मिला था जिसे वन विभाग ने उपचार के बाद उसे जंगल में छोड़ दिया था और तब से यह जंगल में अकेला ही विचरण कर रहा था।



RELATED NEWS
Leave a Comment.