Crime News
चरस के साथ एक आरोपी गिरफ्तार - 145 एम.जी. चरस बरामद 18-Oct-2021
*मादक पदार्थ चरस की बिक्री हेेतु ग्राहक तलाशते आरोपी हरीश रावत गिरफ्तार, आरोपी के कब्जे से 1.5 लाख रूपये कीमत का चरस किया गया जप्त* *थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत स्थित ग्राॅस मेमोरियल मैदान पास आरोपी चरस की बिक्री हेतु कर रहा था ग्राहक की तलाश।* *नशे के कारोबार में अंकुश लगाने की दिशा में एक और बड़ी कार्यवाही।* उत्तराखंड के पोड़ी गढ़वाल से चरस लेकर आया आरोपी पैडलर *आरोपी के कब्जे से 145.500 एम.जी. चरस कीमती 1,50,000/- रूपये किया गया है जप्त।* *आरोपी के कब्जे से नगदी रकम 5,000/- रूपये तथा घटना में प्रयुक्त ड्रीम युगा मोटर सायकल क्रमांक सी जी/04/के वाय/9448 को भी किया गया है जप्त।* *आरोपी से जप्त मशरूका की कुल कीमत है लगभग 2,00,000/- रूपये।*  *आरोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 250/21 धारा 21(बी) नारकोटिक्स एक्ट का अपराध किया गया है पंजीबद्ध।* *नशा का काला कारोबार करने वाले कारोबारियों के विरूद्ध रायपुर पुलिस का यह अभियान लगातार रहेगा जारी।* पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को नशे का काला कारोबार करने वाले कारोबारियों की पतासाजी कर कार्यवाही करने एवं इस पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है। जिस पर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों द्वारा मुखबीर लगाकर, पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर नशे का कारोबार करने वाले कारोबारियों के संबंध में सूचना एकत्रित की जा रही है। इसी तारतम्य में दिनांक 17.10.21 को थाना कोतवाली पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत स्थित ग्राॅस मेमोरियल मैदान पास दो पहिया वाहन सवार एक व्यक्ति कुछ मादक पदार्थ रखा है जिसे बिक्री करने हेतु ग्राहक की तलाश कर रहा है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर तारकेश्वर पटेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली अविनाश ठाकुर द्वारा थाना प्रभारी कोतवाली मोहसीन खान को आरोपी को मादक पदार्थ के साथ रंगे हाथ पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया। थाना कोतवाली पुलिस की टीम मुखबीर द्वारा बताये उक्त स्थान पर जाकर वाहन एवं व्यक्ति की पतासाजी करते हुए चिन्हांकित किया गया। पुलिस टीम द्वारा व्यक्ति से बातचीत का प्रयास करने पर वह भागने लगा जिसे टीम के सदस्यों द्वारा दौड़ाकर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम हरीश रावत निवासी अभनपुर रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उसके पास रखें बैग की तलाशी लेने पर बैग में मादक पदार्थ चरस रखा होना पाया गया। जिस पर आरोपी के कब्जे से 145.500 एम.जी. चरस कीमती 1,50,000/- रूपये, नगदी रकम 5,000/- रूपये तथा घटना में प्रयुक्त ड्रीम युगा मोटर सायकल क्रमांक सी जी/04/के वाय/9448 जुमला कीमती लगभग 2,00,000/- रूपये जप्त किया गया। आरोपी द्वारा चरस को पोड़ी गढ़वाल (उत्तराखण्ड) से लाना बताया गया है। आरोपी हरीश रावत को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 250/21 धारा 21(बी) नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही किया गया। गिरफ्तार आरोपी से इस काले कारोबार में जुड़े अन्य कारोबारियों के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है, इस काले कारोबार से जुड़े जो भी नाम सामने आएंगे उन सबके विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। नशा का कारोबार करने वाले कारोबारियों के विरूद्ध रायपुर पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा। *कार्यवाही में सउनि. ओ.पी. साहू, आर. तोषित सिंह नेगी, प्रशांत शुक्ला एवं शैलेष नेताम थाना कोतवाली की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।*


RELATED NEWS
Leave a Comment.