State News
सिम्स अधिष्ठाता पर आसीन डॉ. के के सहारे ने दिलाया भरोसा... सिम्स में मरीजो का होगा उत्तम उपचार...नही मिलेगा शिकायत का कोई मौका 20-Oct-2021
मन्नू मानिकपुरी संवाददाता/ बिलासपुर- सिम्स में चल रहे 60 दिनों की हड़ताल पर सहारे ने दिखाई संवेदना सिम्स कर्मचारियों को दिया आश्वासन शासन के नियमानुसार उनकी मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा और जिन कर्मचारियों पर जांच चल रही है शासन उन पर कार्यवाही करेगी । संभाग में सबसे बड़े अस्पताल सिम्स की स्वास्थ्य व्यवस्था ठीक नहीं चल रही है सिम्स की डीन डॉ. तृप्ति नगरिया के लाख इलाज के बावजूद सिम्स अपना हाल सुधार पाने में अब तक नाकामयाब रहा है डॉ. तृप्ति नगरिया के जाने के बाद अब सिम्स का इलाज करने डॉ. के के सहारे को भेजा गया है बता दें कि पिछले कुछ दिनों से सिम्स की हालत बद से बदतर हो गई है, इलाज के नाम पर मरीजों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक दौड़ाने का काम यहां के डॉक्टर कर रहे हैं इतना ही नहीं पोस्टमार्टम के लिए भी परिजन सुबह से शाम तक मरच्युरी के पास इंतजार करते नजर आते हैं सिम्स में अव्यवस्थाओं के लिए जिम्मेदार सिम्स की लम्बे समय से टिककर जड़ो तक घुसे हुए लोग भी है जिन्हें हटा पाना भी लोहे के चने चबाने जैसा प्रतीत होता है बहरहाल डॉ. के के सहारे को पंडित जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय से सिम्स के प्रभारी अधिष्ठाता के रूप में बुलाया गया है ।


RELATED NEWS
Leave a Comment.