National News
Petrol Diesel Price: जानिए आज कितने बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम 25-Oct-2021

रायपुर: पेट्रोल डीजल के हर रोज बढ़ रहे रेट को लेकर आज लोगों को राहत मिली है. काफी दिनों बाद फ्यूल्स के दाम स्थिर है. इससे पहले रविवार को पूरे देशभर में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े थे. डीजल के रेट 37 से 38 पैसे बढ़े हैं. पेट्रोल 33 से 34 पैसे बढ़े थे. देश में राजस्थान के गंगानगर में सबसे महंगा पेट्रोल है. यहां पेट्रोल की कीमत 119.69 (+0.36) पैसे है. जो अब तक सबसे हाईस्ट रेट हैं. दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 107.59 पैसे है. मुंबई में पेट्रोल की कीमत 113.42 पैसे है. रायपुर में पेट्रोल के दाम 104.95 है.

आइए जानते हैं देश के अन्य राज्यों और शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत...

राज्य/शहर पेट्रोल (रुपए प्रति लीटर) डीजल (रुपए प्रति लीटर)
दिल्ली 107.59 96.33
मुंबई 113.42 104.34
कोलकाता 108.07 99.40
अमृतसर 109.25 99.11
आगरा 104.26 96.50
भोपाल 116.22 105.60
गुवाहाटी 103.53 96.09
पटना 111.20 102.89

 

छत्तीसगढ़ में आज पेट्रोल-डीजल के दाम...

 
शहर पेट्रोल (प्रति लीटर) डीजल (प्रति लीटर)
बीजापुर 111.01 101.95
दंतेवाड़ा 108.86 107.60
जगदलपुर 108.07 106.81
नारायणपुर 107.67 106.42
जशपुर 107.16 105.91
कांकेर 106.50 105.25
अंबिकापुर 106.40 105.16
कवर्धा 106.25 105.01
रायगढ़ 106.25 105.00
सूरजपुर 105.90 105.00
राजनांदगांव 106.23 104.82
धमतरी 105.90 104.66
बिलासपुर 105.98 104.74
दुर्ग 105.61 104.36
महासमुंद 105.53 104.29
रायपुर 105.29 104.05
 


RELATED NEWS
Leave a Comment.