National News
आज यूपी के दौरे पर PM मोदी, स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी के लिए देंगे हजारों करोड़ की सौगात 25-Oct-2021

वाराणसी। पीएम नरेंद्र मोदी आज यूपी के दौरे पर आ रहे हैं। वह पूर्वांचल के दो बड़े शहरों का दौरा करेंगे। ये शहर सिद्धार्थनगर और उनका अपना संसदीय क्षेत्र वाराणसी है। सिद्धार्थनगर में पीएम मोदी यूपी में नए बने 9 मेडिकल कॉलेजों का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद वह वाराणसी जाएंगे। वाराणसी में वह तमाम योजनाओं को शहर के लोगों को समर्पित करेंगे। वाराणसी में ही पीएम मोदी “प्रधानमंत्री स्वस्थ भारत आत्मनिर्भर योजना” की शुरुआत करेंगे। इससे देशभर में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर होंगी। कुल मिलाकर मोदी करीब 69 हजार करोड़ की सौगात आज सौंपने वाले हैं। पीएम मोदी सुबह करीब 10 बजकर 30 मिनट पर सिद्धार्थनगर के बीएसए ग्राउंड पहुंचेंगे। यहां वह 2329 करोड़ की लागत से यूपी के देवरिया, एटा, फतेहपुर, गाजीपुर, हरदोई, जौनपुर, मिर्जापुर, प्रतापगढ़ और सिद्धार्थनगर में बने नए मेडिकल कॉलेजों का लोकार्पण करेंगे। आज जिन नौ मेडिकल कॉलेजों का लोकार्पण होने जा रहा है, उनमें 459 फैकल्टी, सीनियर रेजिडेंट 216, 402 जूनियर रेजिडेंट, हर मेडिकल कॉलेज में 460 पैरा मेडिकल स्टॉफ और 225 नर्सों को रखा गया है। यानी कुल 6165 युवाओं को रोजगार मुहैया कराया गया है।

pm modi

यूपी में साल 2017 में बीजेपी की सरकार बनने के बाद स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारने का काम शुरू हुआ। इससे पहले सूबे में करीब एक दर्जन ही मेडिकल कॉलेज थे। इनकी तादाद अब 100 के करीब होने जा रही है। सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ का इरादा यूपी के हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने का है। यूपी में पिछले साढ़े 4 साल में 16 नए मेडिकल कॉलेज बने हैं। यूपी में 30 प्राइवेट मेडिकल कॉलेज भी हैं। इसके अलावा रायबरेली और गोरखपुर में दो एम्स, एक बीएचयू और एक अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज भी है। प्रदेश के अमेठी, औरैया, बिजनौर, बुलंदशहर, चंदौली, गोंडा, कानपुर देहात, कौशाम्बी, कुशीनगर, लखीमपुर खीरी, ललितपुर, पीलीभीत, सोनभद्र और सुल्तानपुर जिले में भी 2022-23 तक मेडिकल कॉलेज बन जाएंगे। इसके अलावा 16 जिलों में पीपीपी मॉडल पर मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए पांच नवंबर तक आवेदन मांगे गए हैं।

CM yogi with Pm modi

साल 2017 के बाद यूपी में सरकारी और निजी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस और पीजी की 4592 सीटें बढ़ी हैं। इनमें एमबीबीएस की 3588 और पीजी की 804 सीटें हैं। इसके अलावा एम्स रायबरेली और गोरखपुर में 100-100 छात्र एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हैं। 2017 से पहले सरकारी मेडिकल कॉलेजों में 1840 एमबीबीएस की सीटें थीं, जो अब 3828 सीटें हो गई इसी तरह निजी मेडिकल कॉलेजों में 2550 से बढ़कर 4150 सीटें हो गई हैं। स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की संख्या भी बढ़ी है। साल 2017 तक पीजी की सीटें 741 थीं, जो बढ़कर 1027 हो गई हैं। निजी मेडिकल कॉलेजों में भी पीजी की सीटों में इजाफा हुआ है। 2017 से पहले पीजी की 603 सीटें थीं, जो अब 1064 हो गई हैं। इसके अलावा मेडिकल कॉलेजों में तीन हजार बेड भी बढ़े हैं।



RELATED NEWS
Leave a Comment.