National News
Corona Update: ड्रैगन पर कोरोना का अटैक, लान्झोउ में फिर लौटा कोरोना, दर्जनों मामले ने बढ़ाई चिंता, शहर की पूरी आबादी घरों में कैद 26-Oct-2021
नई दिल्ली। (Corona Update) चीन में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच सरकार ने उत्तर-पश्चिमी शहर लान्झोउ में लॉकडाउन लगा दिया है। बीते 24 घंटे में चीन में कोरोना के 29 नए केस मिले। 6 सिर्फ लान्झोउ में सामने आए। यहां की जनसंख्या 40 लाख से ज्यादा है। अधिकारियों के मुताबिक (Corona Update) उत्तरी चीन में अधिकतर लोगों को घर पर रहने के लिए कहा गया है। टूरिस्ट पैलेस पर भी संख्या सीमित की गई है। इमरजेंसी सप्लाई और मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए लोग घर से बाहर निकले से सकते हैं। आपस में मिलने जुलने पर भी पाबंदियां लगा दी गई है। चीन के नेशनल हेल्थ कमीशन ने चेतावनी देते हुए कहा है कि आने वाले समय में हालात और बिगड़ सकते हैं। कोरोना संक्रमण 11 राज्यों में फैल गया है।(Corona Update) राजधानी बीजिंग में कोरोना संक्रमितों की संख्या 21 हो गई है। कोविड टेस्ट रिपोर्ट दिखाने के बाद ही राजधानी में एंट्री मिलेगी. रिपोर्ट सफर करने से पहले 48 घंटे का होना चाहिए। साथ ही 2 हफ्ते तक इनके हेल्थ की निगरानी की जाएगी।


RELATED NEWS
Leave a Comment.