National News
ACCIDENT NEWS : तेज रफ्तार Audi कार ने 11 लोगों को रौंदा, एक की मौत, 10 जख्मी, देखें दिल दहला देने वाला 10-Nov-2021
जोधपुर। जिले के AIIMS रोड पर मंगलवार सुबह तेज रफ्तार ऑडी कार ने एक-एक कर 11 लोगों को रौंद दिया। इसमें 16 वर्षीय लड़के की मौत हो गई, जबकि 10 लोग जख्मी हो गए हैं। यह हादसा जिसने भी देखा, उसकी रूह कांप गई। इस हादसे का रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो भी वायरल हुआ है। दरअसल, कार मालिक तेज रफ़्तार ऑडी पर से नियंत्रण खो बैठा। जिसके बाद कार आगे आने वालों को रौंदती हुई सड़क किनारे बने झोपड़ियों में जा घुसी। घटना के बाद कार ड्राइवर खुद बासनी थाने पहुंच गया, जहां उससे पूछताछ जारी है। फिलहाल उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है। हवा में उछला एक्टिवा सवार शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के नंदनवन ग्रीन में रहने वाले 50 वर्षीय अमित नागर अपनी ऑडी कार लेकर जा रहे थे। पाल रोड से AIIMS की ओर जाते वक़्त पेट्रोल पंप से ठीक पहले भीड़ के बीच कार अचानक अनियंत्रित हो गई। CCTV फुटेज में स्पष्ट नजर आ रहा है कि कार के आगे कुछ बाइक सवार जा रहे हैं। इस बीच पीछे से आ रही ऑडी कार ने सबसे पहले एक एक्टिवा सवार को टक्कर मारी, जिससे एक्टिवा सवार हवा में उछल गया। इसके आगे तो कार की रफ्तार और तेज हो गई। वाहनों के साथ चालक भी उड़े आगे जा रहे लोग कुछ संभल पाते, तब तक कार ने एक बाइक और एक स्कूटी को भी टक्कर मार दी। खिलौनों के समान उछलते वाहनों के साथ उनके चालक भी हवा में नज़र आए। इसके बाद कार ने वहां सड़क किनारे बनी झोपड़ियों के बाहर से निकल रहे एक साइकिल सवार को रौंद दिया। झोपड़ियों के बाहर खड़े कुछ लोगों को टक्कर मारने के बाद कार रुक गई। इसके बाद कार ड्राइवर अमित वहां से निकल कर सीधे बासनी थाने पहुंचा। सभी घायलों का AIIMS में उपचार चल रहा है। सीएम अशोक गहलोत भी जोधपुर पहुंचकर घायलों से मिले हैं।


RELATED NEWS
Leave a Comment.