National News
असम में अस्पताल के शिशु वार्ड में लगी आग, कोई हताहत नहीं 11-Nov-2021
डिब्रूगढ़ः असम के डिब्रूगढ़ जिले में स्थित असम मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एएमसीएच) के शिशु वार्ड में लगे एक वेंटिलेटर में बुधवार रात को आग लग गई। यह वेंटिलेटर पीएम-केयर्स फंड के तहत अस्पताल को मिला था। हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। एएमसीएच के अधीक्षक प्रशांत दिहिंगिया ने मीडिया को बताया कि शिशु वार्ड में वेंटिलेटर के एक मॉनिटर ने आग पकड़ ली, जिसे कर्मचारियों ने कक्ष में रखे अग्निशमन यंत्र की मदद से तत्काल बुझा दिया। उन्होंने कहा, वार्ड में छह महीने से 10 साल आयुवर्ग के 12 बच्चे थे। कोई घायल नहीं हुआ।अधीक्षक ने कहा कि घटना के बाद सावधानी बरतते हुए सभी मरीजों को अस्पताल के अन्य शिशु वार्ड में स्थानांतरित किया गया।


RELATED NEWS
Leave a Comment.