National News
Salman Khurshid Book Issue: सलमान खुर्शीद के घर पर आगजनी, हिंदुत्व की तुलना ISIS और बोको हरम से करने पर जबरदस्त विरोध 15-Nov-2021
नई दिल्ली। सलमान खुर्शीद के बयान से समाज में नाराजगी है। यहां तक कि कांग्रेस के कई नेता अपने ही नेता की लिखी बात को समझ नहीं पा रहे हैं और इस पर स्पष्टीकरण मांग रहे हैं। हालांकि सलमान खुर्शीद के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करवाई जा चुकी है लेकिन इसके बावजूद आज नैनीताल स्थित सलमान खुर्शीद के घर पर तोड़-फोड़ व आगजनी की गई है। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें कुछ लोग एक घर में लगी आग को बुझाते हुए दिखाई दे रहे हैं। दरअसल पत्रकार जैनेंद्र कुमार ने एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें एक घर में आग लगी हुई दिखाई दे रही है। कुछ लोग पानी डालकर आग बुझाते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। जैनेंद्र कुमार ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद के नैनीताल के घर पर आगजनी, पत्थरबाजी उपद्रवियों के हाथ में बीजेपी का झंडा था और वे साम्प्रदायिक नारे लगा रहे थे। अपनी किताब में हिंदुत्व की तुलना आतंकी आईएसआईएस और बोको हरम जैसे संगठनों से करने के बाद से खुर्शीद हिंदुत्ववादी संगठनों के निशाने पर हैंकुछ लोगों ने उनके घर के पास आगजनी की वारदात का अंजाम दिया। इतना ही नहीं सलमान खुर्शीद ने कुछ वीडियो शेयर किए हैं जिनमें देखा जा सकता है कि कुछ खिड़कियों के शीशे भी टूटे हुए हैं। कहा जा रहा है कि उपद्रवियों के हाथ में बीजेपी का झंडा था और वे साम्प्रदायिक नारे लगा रहे थे।पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद अपनी किताब ‘‘‘सनराइज ओवर अयोध्या: नेशनहुड इन आवर टाइम्स’’ को लेकर विवादों में हैं। सलमान खर्शीद ने अपनी किताब में हिंदुत्व की तुलना आतंकी संगठन ISIS और बोको हराम से की है और हिंदुत्व की राजनीति को खतरनाक बताया था, जिसके बाद से ही बवाल मचा है।


RELATED NEWS
Leave a Comment.