National News
मणिपुर हमले में शहीद हुए राजेंद्र प्रसाद मीणा का पार्थिव शरीर पहुंचा पैतृक गांव ! अंतिम विदाई में रो पड़ा पूरा गांव ! 16-Nov-2021
Dausa: मणिपुर हमले (Manipur Attack) में शहीद हुए दौसा जिले के राजेंद्र प्रसाद मीणा (Rajendra Prasad Meena) का पार्थिव शरीर सोमवार को पैतृक गांव दिलावरपुरा पहुंचा. शहीद का पार्थिव शरीर पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया. मां और पत्नी तो बार-बार अचेत हो जा रही थी और होश में आते ही फिर से रोने लगती. पिता शंभू दयाल मीणा की आंखों के मानो आंसू ही सूख गए हैं. वे कभी लोगों को देखते तो कभी परिवार वालों को. वहीं, शव घर पहुंचने के बाद आसपास के गांवों के लोग अपने वीर शहीद को अंतिम विदाई देने के लिए हजारों की संख्या में उमड़ पड़े. गम और गुस्से के बीच लोगों ने नम आंखों से अपने वीर सपूत को नमन किया. भारत माता की जय और शहीद राजेंद्र (Shaheed Rajendra) अमर रहें के नारे गूंज उठे. शहीद के अंतिम संस्कार से पहले बारी-बारी से परिवार के लोगों ने तिरंगे में लिपटे राजेंद्र के पार्थिव शरीर (Mortal remains) को देखा तो माहौल गमगीन हो गया. सबसे पहले पत्नी ने पति के अंतिम दर्शन किए लेकिन पति को देखते हुए अचेत हो गई. पिता शंभूदयाल गए, लेकिन बेटे के शांत चेहरे को देख कर उसके मुंह से बोल नहीं फूट सके. मां रामोती के सब्र का बांध बेटे के मृत शरीर के पास पहुंचते ही मानो टूट गया और कहां चला गया लाल कहकर लिपटी तो वहां मौजूद सभी की आंखें नम हो गई. शहीद राजेंद्र के दोनों मासूम बेटा-बेटी को रोते देख पूरा गांव रो पड़ा. छोटा भाई भी बड़े भाई को पुष्पांजलि अर्पित कर फूट-फूट कर रोया. वहीं, शहीद की अंतिम विदाई में राज्य सरकार (State Government) के प्रतिनिधि के रूप में मंत्री भजनलाल जाटव (Bhajanlal Jatav) और राजेन्द्र यादव शामिल हुए. वहीं, दौसा सांसद जसकोर मीणा (Jaskor Meena), बांदीकुई विधायक जीआर खटाणा, दौसा विधायक मुरारीलाल मीणा (Murarilal Meena), दौसा कलेक्टर पियुष समारिया, एसपी अनिल बेनीवाल, भाजपा नेता रामकिशोर मीणा, पूर्व मंत्री गोलमा देवी और जितेंद्र मीणा सहित कई लोग पहुंचे. पूरे राजकीय सम्मान (State Honor) के साथ शहीद आरपी मीणा को अंतिम विदाई दी गई. अंतिम विदाई के दौरान शहीद आरपी मीणा की मासूम छह वर्षीय बेटी काव्या ने भी अपने पिता को सेल्यूट दिया.


RELATED NEWS
Leave a Comment.