National News
चुनावी सर्वे: फिर लहराएगा योगी के गढ़ में BJP का विजयी पताका, कांग्रेस का सूपड़ा साफ, SP तो हुई बेहाल 17-Nov-2021
नई दिल्ली। यूपी विधानसभा चुनावी सियासी सरगर्मियां तेज होती दिख रही है। सभी राजनीतिक दलों ने अपने-अपने स्तर पर गतिविधियां शुरू कर दी है। एक ओर जहां बीजेपी प्रदेश की सियासत पर बने रहने के लिए हर कायदे आज़मा रही है, तो वहीं विपक्ष भी इन चुनावों में सत्ता हासिल करने की कोशिशों में जुटा हुआ है। जिसके लिए हर पैतरे आज़माए जा रहे हैं। इसके लिए विपक्ष की ओर से न सिर्फ नए-नए वायदों की झड़ी लगाई जा रही है बल्कि बीजेपी सरकार और फैसलों को गलत साबित करने की आजमाशें भी कहीं कम नहीं हैं। इस समय प्रदेश की सत्ता पर काबिज होने के लिए विपक्ष की ओर गठबंधन के साथ चुनाव लड़ने के संकेत भी मिल रहे हैं। लेकिन लगता है कि आने वाले साल यूपी की सत्ता बीजेपी के खाते में ही जाने वाली है ऐसा हम नहीं बल्कि एक सर्वे के परिणाम से साबित होता है। दरअसल आने वाले चुनावों को लेकर टाइम्स ऑफ इंडिया की ओर से यूपी की 403 सीटों पर को लेकर एक सर्वे किया गया है। जिसके मुताबिक इस साल भी यूपी की जनता बीजेपी को ही प्रदेश की जिम्मेदारी सौंपना चाहती है। सामने आए सर्वे के मुताबिक इस बार भी चुनावों में बीजेपी पहले नंबर बनी रह सकती है। अनुमान है कि इस बार बीजेपी के खाते में 239 से 245 सीटों के साथ इस बार भी अपनी सरकार बना सकती है। हालांकि साल 2017 में बीजेपी ने 312 सीटें हासिल की थीं। वहीं 119 से 125 सीटों के साथ सपा दूसरे नंबर पर आ सकती है। हालांकि पिछले चुनावों के मुकाबले यह सीटें कुछ बढ़ गई हैं।2017 के चुनावों में सपा के खाते में सिर्फ 47 सीटें ही पड़ी थी। बीएसपी तीसरे स्थान पर है, जिसके खाते में 28 से 32 सीटें जाने का अंदाजा लगाया जा रहा है। तो वहीं इस बार कांग्रेस की हाल और भी बेहाल दिख रहा है। इस साल कांग्रेस चौथे स्थान पर दिख रही है। कांग्रेस के खाते में 5 से 8 सीटें जाने का अंदाजा लगाया जा रहा है, हालांकि पिछले चुनावों में कांग्रेस के खाते में 7 सीटें गई थीं। इससे पहले कई सर्वे किए जा चुके हैं, जिसमें बीजेपी की ही सरकार बनने का दावा किया गया था। टाइम्स ऑफ इंडिया के सर्वे के मुताबिक बीएसपी एक बार फिर से बेअसर साबित होने वाली है तो वहीं कांग्रेस का सूपड़ा साफ होता दिख रहा है। खैर इस बार यूपी में किसकी राज तिलक होगा इसका पता तो आने वाले साल में ही लग सकेगा। जब चुनाव और चुनावी नतीजे सामने आएंगे। लेकिन अनुमान यह है कि प्रदेश में इस साल भी बीजेपी ही सत्ता पर कायम रहेगी।


RELATED NEWS
Leave a Comment.