State News
कैसे बनेगा रायपुर स्मार्ट सिटी -मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल के सामने का हाल - लविंदरपाल की रिपोर्ट
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के हृदय स्थल शास्त्री चौक जहां मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल बनाया गया है - उसी अस्पताल के गेट के सामने मुख्यमंत्री द्वारा स्काई वॉक योजना का शिलान्यास किया गया था - शिलान्यास का पत्थर और उसके आसपास पसरी गंदगी, स्मार्ट सिटी की पोल खोलने के लिए काफी है,
स्मार्ट सिटी के दावे झूठे साबित हो रहे हैं - स्वच्छता, क्लीन सिटी, ग्रीन सिटी सहित स्मार्ट सिटी की बातें दिखावा साबित हो रही हैं - प्रदेश में सभी विकास कार्य कमीशनखोरी के लिए गुणवत्ताहीन किये जा रहे हैं - इस गंदगी से सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि हमारा शासन-प्रशासन, जनप्रतिनिधि और अधिकारी कितने सचेत हैं - स्वास्थ्य स्वच्छता और बीमारियों पर रोक लगाने में पता नहीं कैसे प्रदेश को बार बार दिल्ली से अवार्ड मिलते हैं - रेटिंग में रायपुर टॉप टेन में कैसे आता है यह जनता के सोचने का विषय है -
RELATED NEWS
-
मांदर की थाप पर झूमे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 15-Oct-2024
Leave a Comment.