State News
बलोदाबाजार – पलारी क्षेत्र में लाखों का जुआ रोज, पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी 21-Nov-2021
थाना पलारी क्षेत्र से सटे गांवों एवं आउटर के सुने मकानों जुआरियों और जुआ खिलाने वालों का स्थायी पसंदीदा अड्डा बन चुका हैं। रात के अंधेरे में यहां लाखों का दांव लगता है। शहर का छोटा-बड़ा शख्स जुआ खेलने यहां पहुंचता हैं। जिन्हें राजनीतिक से संरक्षण देने की जिम्मेदारी जुआ खिलाने वालों की होती हैं। इतना ही नहीं जिनके पास जुआ खेलने को रकम नहीं होता, उन्हें यहां प्रतिदिन की दर पर 10 प्रतिशत ब्याज पर रकम देकर जुआ खिलाया जाता है। इसके बाद वह इस कर्ज और ब्याज के चक्रव्यूह में ऐसा फंसता है, कि उसका इस जाल से निकलना मुश्किल हो जाता है। पुलिस का खौफ इन्हें जरा भी नहीं है, या फिर पुलिस का ही संरक्षण प्राप्त है? यहां जुआ का गोरखधंधा विगत कई वर्षों से चल रहा है। पुलिस के सामने एक बड़ी चुनौती अमूमन पुलिस छोटे जुआरियों तक आसानी से पहुंच जाती है, लेकिन जुआ का कारोबार चलाने वाले इन बड़े खाइवाल तक पहुंचने से पहले ही इन्हें राजनीतिक संरक्षण देने वालों का फोन पहुंच जाता है। जिसके बाद पुलिस को भी अपने कदम पीछा करने पड़ते हैं। ऐसे में चाहकर भी पुलिस इन्हें पकड़ नहीं पाती है, पुलिस महकमा के सामने इन्हें पकडऩा किसी चुनौती से कम नहीं है। जनता कांग्रेस जोगी के जिलाध्यक्ष तरुण वर्मा ने संवाददाता को बताया कि कुछ दिन पूर्व ही एक मकान के कमरे जुवा खिलाने के एक तांबे का रिंग नुमा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस खुदाई में निकला जो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है अगर नगर की पुलिस इसकी ईमानदारी से जांच करती है तो कई सफेदपोश जुआरियों के नाम उजागर होंगे।


RELATED NEWS
Leave a Comment.