State News
गरियाबंद – सड़क किनारे झाड़ियों में अजीब हरकत करते नजर आया तेंदुआ, ग्रामीणों ने दी वन विभाग को सूचना 22-Nov-2021
गरियाबंद – इलाके में एक तेंदुआ आज सड़क किनारे झाड़ियों के नीचे अजीब हरकतें करते देखा गया। वन विभाग के मैदानी अमले को जैसे ही इसकी जानकारी मिली तो इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी गयी। मुख्य वन संरक्षक वन प्राणी राजेश पांडे और वन विशेषज्ञ डॉक्टर वर्मा तत्काल मौके पर पहुंचे। मामला छूरा वन परिक्षेत्र के नागिनबाहरा का है। दरअसल वन विभाग को आज ग्रामीणों से सूचना मिली कि नागिनबाहरा के पास सड़क किनारे झाड़ियों में एक तेंदुआ बहुत समय से डेरा जमाए हुए है। तेंदुआ एक ही स्थान पर लगातार गोल चक्कर लगा रहा है। विभागीय अधिकारियों ने इसकी सूचना रायपुर के बड़े अधिकारियों को दी। मुख्य वन संरक्षक वन प्राणी राजेश पांडे और वन विशेषज्ञ डॉक्टर वर्मा तत्काल मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि तेंदुआ या तो घायल है या फिर बीमार है। फिलहाल विभाग तेंदुए का रेस्क्यू कर मेडिकल परीक्षण करने की तैयारी कर रहा है।


RELATED NEWS
Leave a Comment.