National News
गृहमंत्री नरोत्‍तम की ऑनलाइन कंपनियों को चेतावनी, हटाएं नशे और हथियार जैसी आपत्‍तिजनक सामग्रियां 22-Dec-2021
भोपाल। प्रदेश के जबलपुर जिले में ई-कामर्स कंपनी फ्लिपकार्ट द्वारा चाकू जैसा घातक हथियार बेचे जाने का प्रकरण सामने आने के बाद अब सरकार ने भी इस मामले में सख्‍त रुख अपनाया है। गृहमंत्री डॉ नरोत्‍तम मिश्रा ने इसका संज्ञान लेते हुए आनलाइन शापिंग कंपनियों को चेतावनी दी है कि वे अपने प्‍लेटफार्म से नशे और हथियार जैसी चीजों को जल्‍द से जल्‍द हटाएं। उन्‍होंने कहा कि जबलपुर में ई-कॉमर्स कंपनी को अपने प्लेटफॉर्म से चाकू और ऐसे अन्य आपत्तिजनक समान हटाने के आदेश दिए गए है। यह आदेश उन्‍हें भेज भी दिया है। संभवत: उन्‍होंने हटा भी दिए होंगे। अगर नहीं हटाए होंगे, तो हटवा देंगे। इसके साथ ही उन्‍होंने कहा कि हम मध्‍य प्रदेश में ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन और फ्लिपकार्ट को अपने प्लेटफॉर्म से नशे और हथियार से जुड़ी घातक सामग्री हटाने का आग्रह करते हैं, अन्‍यथा हमें इनके बारे में सोचना पड़ेगा।


RELATED NEWS
Leave a Comment.