State News
छत्तीसगढ़: स्कूल शिक्षा और आदिम जाति विकास मंत्री के पीए को राज्य सरकार ने हटाया… जानें क्या है मामला… 23-Dec-2021
शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार के आरोप लगने के बाद कैबिनेट मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम के पीए की छुट्टी कर दी गई है। बुधवार को राज्य सरकार ने स्कूल शिक्षा और आदिम जाति विकास मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम की निजी स्थापना में फेरबदल किया है। मंत्री के निज सचिव अजय सोनी की वहां से हटाकर उद्योग विभाग से केके राठौर को मंत्री का विशेष सहायक बनाकर तैनात किया गया है। आपको बता दें कि कांग्रेस विधायक पिछले कुछ महीनों से स्कूल शिक्षा मंत्री के निजी स्टाफ पर भड़के हुए थे। अक्टूबर में ही कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह ने मंत्री और उनके स्टाफ पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। उस समय कोई कार्रवाई नहीं हुई। लेकिन विधायक इसके खिलाफ लामबंद रहे। बता दें कि अजय सोनी मूल रूप से स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी हैं। वे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रायपुर के कार्यालय में पदस्थ थे। लेकिन, मंत्री के यहां से हटाने के बाद उनकी सेवाएं सीएमएचओ ऑफिस को देने की जगह आदिम जाति विकास विभाग को सौंप दी गई हैं। आदिम जाति विकास विभाग उनका क्या उपयोग करेगा यह अभी तय नहीं हुआ है।


RELATED NEWS
Leave a Comment.