National News
ग्वालियर में तानसेन समाराेह 26 से, गमक में 25 को होगा वडाली बंधुओं का गायन 24-Dec-2021
ग्वालियर । अखिल भारतीय तानसेन समारोह 26 दिसंबर 2021 को ठीक छह बजे हजीरा स्थित मोहम्मद गौस मकबरा परिसर में शुरू होगा। उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत अकादमी ने पांच दिवसीय समारोह का कैलेंडर जारी कर दिया है। शुभारंभ समारोह के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रहेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया उपस्थित रहेंगे। अध्यक्षता संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर करेंगी। अन्य अतिथियों में प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री भारत सिंह कुशवाह, सांसद विवेक शेजवलकर, भितरवार विधायक लाखन सिंह यादव, विधायक प्रवीण पाठक, विधायक डा. सतीश सिकरवार और डबरा विधाकर सुरेश राजे शामिल हैं। आमंत्रित अतिथि समारोह का औपचारिक शुभारंभ करेंगे। इससे पूर्व सुबह नौ बजे मकबरा परिसर स्थित तानसेन की मजार में चादर पोशी के साथ हरिकथा मिलाद होगी। इस पांच दिवसीय समारोह में छह देशों के राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के कलाकार सुबह-शाम की सभाओं में गायन-वादन करेंगे। हर सभा का शुभारंभ परंपरागत ढंग से ध्रुपद के साथ होगा। इंटरनेट मीडिया से समारोह का प्रचार भी किया जाएगा। समारोह की पूर्व संध्या पर शाम सात बजे इंटक मैदान पर पूर्व रंग कार्यक्रम गमक होगा। इसमें प्रस्तुती देने के लिए इस बार वडाली बंधुओं को आमंत्रित किया गया है। रात 10 बजे तक चलने वाले कार्यक्रम में पद्मश्री उस्ताद पूरनचंद वडाली और लखविंदर वडाली पंजाबी-सूफी गायन करेंगे। आमंत्रित कलाकार पंजाब के सूफी गायक हैं। इन्होंने गायकी में शास्त्रीयता के आधार पर एक नई विधा रसिकों तक पहुंचाई। इनके अंदाज से संगीत रसिक गमक में परिचित होंगे।


RELATED NEWS
Leave a Comment.