National News
इस नाम से आ रहे कॉल तो हो जाए सावधान, नही तो उठाना पड़ सकता है भारी नुकसान. 25-Dec-2021
अगर आपको ( if you ) भी दिल्ली मेट्रो के नाम से जॉब के कॉल ( job in the name of delhi metro ) आ रहे हैं, तो सावधान हो जाएं. डीएमआरसी ( DMRC ) के मुताबिक, दिल्ली मेट्रो कॉल करके नौकरी ( delhi metro call job ) के लिए कभी सूचित नहीं करता है. ऑनलाइन गतिविधियां ( online activities ) बढ़ने के साथ ही फ्रॉड के मामलों में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है.हर रोज कई लोग धोखाधड़ी का शिकार हो रहे हैं. दरअसल साइबर फ्रॉडस्टर (ठग) लोगों को ठगने का कोई भी ( as well as fraud cases ) मौका नहीं छोड़ते. कोरोना की दूसरी लहर के दौरान कई लोगों की ( second wave of corona ) जॉब चली गई थी, हालात सामान्य होते ही कई ( still many people work ) लोगों को जॉब मिली, लेकिन अब भी कई लोग नौकरी की तलाश ( Looking for a job ) में जुटे हैं, जिसका फायदा उठाकर लोगों को ठगने की ( to cheat people by taking advantage ) प्लानिंग की जा रही है. दरअसल, साइबर ठग बड़ी कंपनियों के नाम से पहले तो लोगों को जॉब के लिए कॉल करते हैं, और पूरी कोशिश करते हैं कि लोगों का भरोसा जीता जा सके. क्योंकि काफी संख्या में लोगों को नौकरी की आवश्यकता भी है, ऐसे में आसानी से लोग इन साइबर फ्रॉडस्टर्स पर यकीन भी कर लेते हैं. वहीं अगर आपके पास भी दिल्ली मेट्रो के नाम से जॉब की कॉल आ रही है, तो सावधान हो जाएं वरना आप धोखाधड़ी के शिकार हो सकते हैं.दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से लोगों को सावधान रहने की हिदायत दी है. दिल्ली मेट्रो की ओर से ट्वीट करते हुए लिखा गया है कि, फर्जी से सावधान! दिल्ली मेट्रो कॉल करके नौकरी के लिए कभी सूचित नहीं करता है. वहीं, नौकरी की ज्यादा जानकारी के लिए केवल हमारी अधिकृत वेबसाइट http://delhimetrorail.com पर ही जाएं.


RELATED NEWS
Leave a Comment.