National News
BREAKING NEWS : राज्य के 10 मंत्री और 20 विधायक कोरोना पॉजिटिव, बढ़ती संख्या LOCK DOWN का दे रहे संकेत 01-Jan-2022
देश में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका प्रबल हो चुकी है। जिस तेजी से कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है, वहीं कोरोना के नए वैरिएंट ‘ओमिक्रान’ से लोग संक्रमित होते जा रहे हैं, आने वाला समय एक बार फिर किस कदर खतरनाक साबित होगा, इसके संकेत देने लगा है। खासतौर पर देश की आर्थिक राजधानी मुंबई और देश की राजधानी दिल्ली में बढ़ते आंकड़े खौफ पैदा कर रहे हैं। इस बीच महाराष्ट्र से बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार बताया कि महाराष्ट्र में कुल 10 मंत्री और 20 से अधिक विधायकों जांच में कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। उन्होंने कहा कि अगर राज्य में कोविड मामलों की संख्या बढ़ती रही तो सरकार को और प्रतिबंध लगाने पड़ सकते हैं। सीधे तौर पर उन्होंने LOCK DOWN की ओर इशारा किया है। महाराष्ट्र सरकार की ओर से कहा गया है कि कोरोना कोरोना की रफ्तार को देखते हुए जनवरी के तीसरे सप्ताह तक राज्य में दो लाख एक्टिव केस होने की उम्मीद है। वहीं महाराष्ट्र सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) डॉक्टर प्रदीप व्यास ने कहा है कि ओमिक्रॉन के लक्षण हल्के होते हैं, इसलिए ये न समझें कि तीसरी लहर घातक नहीं होगी। यह उन लोगों के लिए ज्यादा खतरनाक हैं जिन्हें वैक्सीन नहीं लगी है। इसलिए टीकाकरण में रफ्तार लाने की जरुरत है।


RELATED NEWS
Leave a Comment.