National News
Business Idea : सिर्फ 15000 रुपये लगाकर कमाएं पूरे 3 लाख, जानें कैसे 18-Jan-2022
आज के दौर में प्रदूषण(POLLUTION ) एक ऐसी समस्या बन गई है , जिससे कई गंभीर बीमारियों पैदा होती हैं। इससे बचने के लिए अधिकतर लोग नैचुरल प्रोडक्ट्स (natural products ) इस्तेमाल करते है। बाजार में तुलसी की डिमांड को देखते हुए अगर आप खुद का बिजनेस शुरू करने का सोच है ,तो तुलसी की खेती से शुरुआत कर सकते है। लागत कम लगती है और लंबे समय तक मुनाफा(PROFIT ) भी होता है। आइए आपको तुलसी की खेती कर मुनाफा कमाने की जानकारी देते हैं। कैसे करें तुलसी की खेती ? तुलसी की खेती (Basil Farming) जुलाई(july ) के महीने में होती है। सामान्य पौधों को 45x 45 सेंटीमीटर के अंतराल पर लगाना होता है, लेकिन RRLOC 12 व RRLOC 14 प्रजाति पौधों के लिए 50 x 50 सेंटीमीटर की दूरी अवश्य रखनी चाहिए साथ ही लगाने के बाद तुरंत थोड़ी सिंचाई जरूरी होती है। कब होती है कटाई ? 1 – पत्तियां बड़ी होने पर इस पौधे की कटाई की जाती है। 2 – फूल आने पर तो उससे इनमें तेल की मात्रा घट जाती है इसलिए शुरुआत हो तभी कटाई कर देनी चाहिए। 3 -पौधों की कटाई 15 से 20 मीटर की ऊंचाई तक करें , जिससे पौधे में शीघ्र ही नई शाखाएं आ सकें। कैसे और कहा बेचे फ़सल ? पौधों को बेचने के लिए आप मंडी के एजेंट से संपर्क करें , फिर ग्राहकों से कांटेक्ट करें अलावा आप कॉन्ट्रेक्ट पर खेती कराने वाली दवाइयों की कंपनी या ऐसी एजेंसियों को बेचे कितने महीनों में होता है मुनाफा ? कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग के जरिए भी इस खेती की शुरुआत कर सकते हैं। तुलसी की खेती के लिए महज 15,000 रुपये खर्च करने की जरूरत, बुआई के 3 महीने बाद ही तुलसी की फसल 3 लाख रुपये में बिक जाती है। दवा मार्केट में मौजूद कई आयुर्वेदिक कंपनियां जैसे डाबर, वैद्यनाथ, पतंजलि आदि तुलसी की खेती करा रही हैं।


RELATED NEWS
Leave a Comment.