State News
मां दंतेश्वरी के दरबार पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूजा-अर्चना कर की प्रदेश की खुशहाली की कामना 27-Jan-2022
जगदलपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने बस्तर प्रवास (CM Bhupesh Baghe in bastar) के दौरान, बुधवार को जगदलपुर स्थित मां दंतेश्वरी मंदिर (Danteshwari Temple) पहुंचे। यहां उन्होंने मां दंतेश्वरी की पूजा अर्चना कर बस्तर और प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना की। इस दौरान बस्तर सांसद दीपक बैज, बस्तर विकास प्राधिकरण (Bastar Development Authority) के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल ,संसदीय सचिव रेखचन्द जैन, महापौर सफिरा साहू, क्रेडा के अध्यक्ष मिथलेश स्वर्णकार, मछुवा कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष एम आर निषाद और संभगायुक्त श्याम धावड़े, आईजी सुंदरराज पी, कलेक्टर रजत बंसल, पुलिस अधीक्षक जितेंद्र मीणा सहित जनप्रतिनिधि और अधिकारीगण  उपस्थित थे। बता दें कि सीएम भूपेश बघेल दो दिवसीय बस्तर दौरे पर थे। मंगलवार को वे बस्तर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। संभाग को करोड़ो रुपये की सौगात दी। मंगलवार को सीएम दंतेवाड़ा पहुंचे थे। यहां उन्होंने छिंदनार में बने बहुप्रतिक्षित पुल का लोकार्पण किया। वहीं जगदलपुर के पास बालीकोंटा स्थित, 54 करोड़ रुपये की लागत से बना छत्तीसगढ़ के पहले सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (first sewerage treatment plant of chhattisgarh ) का उद्घाटन भी किया। इसके अलावा उन्होंने क्षेत्रवासियों कई और सौगाते दीं। बस्तर प्रवास के दूसरे दिन सीएम भूपेश बघेल गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल हुए। उन्होंने शहर के लालबाग मैदान में झंडा फहराया। इसके बाद वे अन्य कार्यक्रमों में भी शामिल हुए। इसी दौरान उन्होंने मां दंतेश्वरी के दर्शन भी किए।


RELATED NEWS
Leave a Comment.