National News
छत्तीसगढ़ प्रवास पर पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया...पीएम मोदी की तारीफों के बांधे पुल 05-Feb-2022

रायपुर। नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज एक दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ पहुंचे थे ( Jyotiraditya Scindia in Chhattisgarh)। इस दौरान उन्होंने प्रदेश भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में प्रेस वार्ता की। जिसमें उन्होंने केंद्रीय बजट 2022-23 (Union Budget 2022-23) को लेकर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार की तारीफों के पुल बांधे। उन्होंने इस बजट को देश के विकास में एक अहम कदम बताया। इसके अलावा उन्होंने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात भी की।

प्रेस वार्ता के दौरान सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व में भारत में एक नए इकोनॉमिक मॉडल की शुरुआत हुई है। उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां इंफ्रास्ट्रक्चर विकास पर जोर दिया गया, वहीं दूसरी तरफ किसानों, युवाओं, जवानों और बेरोजगारों के विकास की नीतियों पर काम किया गया है।

2014 के बाद से बढ़ी निर्यात क्षमता

सिंधिया ने कहा कि 2014 में भारत के निर्यात की जो क्षमता ढाई लाख करोड़ की थी वो 2022 में 4 लाख 70 हजार करोड़ रुपये हो गई है। उन्होंने कहा कि जो जीडीपी 2014 में 99 लाख करोड़ थी वो अब 150 लाख करोड़ हो गई है।

नेता और कार्यकर्ता रहे मौजूद

इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ पूर्व सीएम रमन सिंह, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदेव साय, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धऱमलाल कौशिक, केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह, राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम, वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल समेत अन्य नेता मौजूद थे। साथ ही बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।

 


RELATED NEWS
Leave a Comment.