National News
भारी बर्फबारी के मद्देनजर शहर के सरकारी कार्यालयों में शनिवार को अवकाश घोषित किया गया है. 05-Feb-2022

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला (Shimla) में दो दिन हुई भारी बर्फबारी के बाद मौसम ने करवट बदल ली है. शनिवार की सुबह शिमला में धूप खिलने के साथ हुई है, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है. लेकिन सड़कें बन्द होने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि स्थानीय प्रशासन व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में जुट गया है. शहर की बाधित सड़कों व मार्गों से बर्फ हटाई जा रही है. शहर में हुए एक फीट से ज्यादा हिमपात से चारों ओर बर्फ ही बर्फ नजर आ रही है. शहर की सभी मुख्य और भीतरी सड़कों पर आवाजाही ठप है. शनिवार सुबह शहर में दूध-ब्रेड की सप्लाई तक नहीं पहुंच पाई.

सरकारी कार्यालयों में किया गया अवकाश

भारी बर्फबारी के मद्देनजर शहर के सरकारी कार्यालयों में शनिवार को अवकाश घोषित किया गया है. बर्फबारी की वजह से शहर में कई पेड़ गिरने से बिजली आपूर्ति भी प्रभावित हुई है. बर्फबारी के बाद शिमला सहित पूरे जिले में परिवहन सेवाएं ठप हैं. जिलाभर में 303 सड़कें, 685 बिजली ट्रांसफार्मर बंद हैं. 28 पेयजल परियोजनाएं भी ठप हैं. शिमला को राजधानी से जोड़ने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग 05 चार दिन बाद भी बहाल नहीं हो पाया है.



RELATED NEWS
Leave a Comment.