National News
देश के इन राज्यों में आज से खुले स्कूल-कॉलेज...ऑफलाइन पढ़ाई के साथ ही इन बातों का रखना होगा विशेष ध्यान 07-Feb-2022
नई दिल्ली। देश के कई राज्यों में कोरोना के केसेस में आई कमी को देखते हुए स्कूल खोलने का फैसला लिया गया. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार में आज (सोमवार) यानी 7 फरवरी से स्कूल-कॉलेज को खोल दिया गया है. हालांकि, इस दौरान कोविड गाइडलाइंस का पालन करना जरूरी है. केंद्र की गाइडलाइंस के मुताबिक, स्कूल-कॉलेज परिसर को सैनिटाइज करके रखना होगा. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और मास्क लगाना अनिवार्य है. दिल्ली में सख्त कोविड प्रोटोकॉल को लागू करते हुए स्कूल खोले गए हैं. सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क के नियम को हर हाल में मानना अनिवार्य है. दिल्ली में सोमवार से 9वीं से 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए स्कूलों को खोला गया है.वहीं, डीयू समेत तमाम कॉलेज और यूनिवर्सिटी में भी ऑफलाइन क्लासेज शुरू हो गई हैं. हालांकि, दिल्ली में कक्षा नर्सरी से 8वीं क्लास तक के स्कूल 14 फरवरी से खुलेंगे.


RELATED NEWS
Leave a Comment.