State News
स्वास्थ्य विभाग में भर्ती हेतु दस्तावेजों का सत्यापन 14 से 25 फरवरी तक 08-Feb-2022

विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड बस्तर संभाग के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग कांकेर में जिला स्तरीय तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के पदों पर भर्ती के लिए वरीयता सूची विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड बस्तर के वेबसाईट पर 10 जनवरी को जारी की गई थी। वर्गवार वरीयता क्रम के आधार पर रिक्त पदों में 01 अनुपात 10 के अनुरूप दस्तावेज एवं प्रमाण-पत्रों का सत्यापन 14 फरवरी से 25 फरवरी तक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय कांकेर में प्रातः 10 से सायं 05 बजे तक किया जायेगा। अभ्यर्थियों को विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड के वेबसाईट ूूण्रेइइेंजंतण्बहेजंजमण्हवअण्पद में अपना वरिष्ठता क्रमांक देखकर सूचना पत्र में अंकित सरल क्रमांक अनुसार दस्तावेजां का सत्यापन हेतु निर्धारित तिथि को उपस्थित होने कहा गया है।
             ओ.पी.डी. अटेण्डेन्ट एवं स्वीपर के पद पर भर्ती हेतु दस्तावेजों का सत्यापन 14 फरवरी को, वार्ड आया के लिए 15, 16, 17 एवं 18 फरवरी को, फार्मासिस्ट ग्रेड-02 के लिए 21 एवं 22 फरवरी को, ड्रेसर ग्रेड-01 हेतु 22 फरवरी को, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक (पुरूष) के लिए 24 फरवरी और ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक (महिला) के लिए 24 एवं 25 फरवरी को दस्तावेजों का सत्यापन किया जायेगा। उक्त निर्धारित तिथि को पात्र सभी अभ्यर्थियों को शैक्षणिक योग्यता प्रमाण-पत्र का मूल प्रति के साथ उसकी छायाप्रति एवं स्वयं का नवीनतम फोटो के साथ उपस्थित होने कहा गया है। यदि कोई अभ्यर्थी कोविड-19 पॉजिटीव है तो किसी निकटतम परिजन को अधिकृत करते हुए कोविड-19 पॉजिटीव रिपोर्ट जो सक्षम चिकित्सक से प्रमाणित हो परिजन के पहचान पत्र के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिये गये हैं।



RELATED NEWS
Leave a Comment.