National News
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से की मुलाकात 11-Feb-2022
महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की है. यह मुलाकात राजभवन, मुंबई में हुई है. प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया के ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कर इस बात की जानकारी दी है. गौरतलब है कि कोविंद चार दिवसीय महाराष्ट्र दौरे पर हैं. ट्वीट में लिखा गया है, महान क्रिकेटर और भारत रत्न श्री सचिन तेंदुलकर ने मुंबई के राजभवन में राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से मुलाकात की.साथ ही मुलाकात की तस्वीरें भी शेयर की गई हैं.हैं भारतीय टीम की निगाहें रामनाथ कोविंद गुरुवार को मुंबई पहुंचे थे. हवाई अड्डे पर राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे ने उनका स्वागत किया. राष्ट्रपति कोविंद शुक्रवार को राजभवन में बनाए गए नए दरबार हॉल का उद्घाटन करेंगे. दरबार हॉल के उद्घाटन के बाद राष्ट्रपति शनिवार को रत्नागिरी जिले के अंबाडवे स्थित डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर स्मारक और डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर विद्या मंदिर जाएंगे. राष्ट्रपति कोविंद पिछले साल आठ दिसंबर को दरबार हॉल का उद्घाटन करने वाले थे, लेकिन उसी दिन तत्कालीन सीडीएस जनरल बिपिन रावत का हेलिकॉप्टर हादसे में निधन हो गया था, जिसके बाद कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया था. दरबार हाल में 750 लोगों के बैठने की क्षमता है. सचिन के दोस्त का बड़ा बयान मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने 664 इंटरनेशनल मैचों में रिकॉर्ड 34 हजार 357 रन बनाए. इस दौरान सचिन के बल्ले से 100 शतक और 164 अर्धशतक निकले. सचिन तेंदुलकर ने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाते हुए 201 विकेट अपने नाम किए. साल 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मुकाबले के बाद उन्होंने अपने शानदार करियर पर विराम लगाने की घोषणा की थी.


RELATED NEWS
Leave a Comment.