National News
72 घंटो के भीतर बिना किसी सिक्योरिटी या गारंटर के ICICI Bank दे रहा है पर्सनल लोन! 11-Feb-2022

ICICI Bank Personal Loan: आईसीआईसीआई बैंक पर्सनल लोन के द्वारा न्यूनतम कागजी कार्रवाई के साथ बिना किसी सिक्योरिटी या गारंटर के लोन की पेशकश कर रहा हैं। दस्तावेज जमा करने के 72* घंटे के अंदर लोन (loan) का वितरण करने की जानकारी इन की आधिकारिक वेबसाइट में दी गई है। पर्सनल लोन की आवेदन प्रक्रिया बेहद सरल है। 72 घंटो में लोन अप्रूव ( Personal loan approval) होने के पश्चात मात्र 3 सेकंड में लोन आपके बैंक अकाउंट में भेज दिया जाता है।

ICICI Bank Personal loan का अंतिम उपयोग

आईसीआईसीआई बैंक पर्सनल लोन्स का अंतिम उपयोग घर का नवीनीकरण, हॉलिडेज, कंज्यमूर ड्यूरेबल्स खरीदने, शिक्षा, विवाह, उपकरण की खरीद के लिए अल्पकालिक लोन, अल्पकालिक कार्यशील पूँजी, कोई अन्य निजी आपात्कालीन जरूरत के लिए किया जा सकता है.

आईसीआईसीआई बैंक पर्सनल लोन (ICICI Bank Personal Loan) लाभ क्या है ?

  • कोई कोलेट्रल एवं सिक्योरिटी नहीं :- Personal loan के लिए आवेदक को कोई भी सम्पति एवं वस्तु गिरवी रखने की जरुरत नहीं होती है।
  • क्रेडिट इन 3 सेकंड :- 72 घंटो के भीतर पर्सनल लोन स्वीकृत होने के पश्चात मात्र 3 सेकंड के पश्चात स्वीकृत राशि आपके बैंक खाते में स्थान्तरित कर दिया जाता है।
  • लचीली समयसीमा :- पर्सनल लोन के (personal loan) भुगतान के लिए आपको 12 महीने से अधिकतम 72 महीने की समयसीमा दी जाती है आवेदक अपनी सुविधा के अनुसार चयन कर सकता है।
  • 24x7 सहायता :- आईसीआईसीआई बैंक के ग्राहक सेवा प्रतिनिधि 24×7 समय अपने ग्राहकों की समस्या के निदान के लिए उपलब्ध रहते है।
  • कम दस्तावेज :- कम से कम दस्तावेजों के साथ आवेदन करने की सुविधा।
  • तय ब्याज दर :- पर्सनल लोन की पूरी समय सीमा के दौरान एक सामान ब्याज दर रहती है।

आईसीआईसीआई बैंक पर्सनल लोन (ICICI Bank Personal Loan) किन जरूरतों के लिए लिया जा सकता है ?

  • शादी के कार्यो एवं जरुरत के लिए लोन।
  • यात्रा करने के लिए लोन।
  • घर के नवीनीकरण एवं सौन्दर्यकरण करने के लिए लोन।
  • मौजूदा पर्सनल लोन में लोन राशि को बढ़ाना।
  • पहली सैलरी के आधार पर पर्सनल लोन उपलब्ध करवाना।

आईसीआईसीआई बैंक पर्सनल लोन ब्याज दर क्या है ? (icici bank personal loan interest rate)

आईसीआईसीआई बैंक द्वारा उपलब्ध पर्सनल लोन पर ब्याज 10.5% से 19% वार्षिकी की दर से लिया जाता है।

आईसीआईसीआई बैंक पर्सनल लोन पात्रता मानदंड क्या है ? (ICICI Bank Personal Loan Eligibility Criteria)

आईसीआईसीआई बैंक के द्वारा वेतनभोगी एवं स्वयं पेशेवर दोनों को पर्सनल लोन उपलब्ध करवाया जाता है |



RELATED NEWS
Leave a Comment.