State News
Ambikapur: जिन कंधों पर है शहर की सुरक्षा, उन्हीं 300 से ज्यादा पुलिसकर्मियों के घरों के बीच चोरों ने लगाई सेंध, साइबर सेल प्रभारी का वाहन चोरों ने किया पार 14-Feb-2022
अंबिकापुर। पुलिस लाइन जहां 300 से ज्यादा पुलिसकर्मियों और अधिकारियों के घर हैं. उसी के अंदर घुसकर अज्ञात चोरों ने एक ऐसे पुलिस अधिकारी की वाहन की चोरी कर ली जो खुद कई फर्जीवाड़े को ट्रेस कर चुके हैं। चोरों को शायद यह नहीं मालूम था कि जिस वाहन को वे चोरी कर रहे हैं वह साइबर सेल प्रभारी की वाहन है। खैर सबसे बड़ी बात यह है कि पुलिस लाइन के अंदर से खुद पुलिस की ही वाहन चोरी हो जाना पुलिस के लिए चोरों की खुली चुनौती है। इस घटना को हुए लगभग 4 दिन बीत चुके हैं। मामले में एफआइआर भी दर्ज हो चुका है, परंतु सवाल चुकी साइबर सेल प्रभारी की वाहन का है तो इस गंभीर मसले पर पुलिस भी अपनी ताकत लगा दी है। पिछले तीन-चार दिनों से पुलिसकर्मी लगातार सीसीटीवी फुटेज से लेकर कई अन्य चीजों को ट्रेस करने में दिन रात लगे हुए हैं। गौरतलब है कि पुलिस लाइन जहां 300 से ज्यादा पुलिसकर्मियों और अधिकारियों के क्वार्टर हैं और वहां पुलिस परिवार निवासरत हैं। इसके साथ साथ पुलिस लाइन के सामने ही पुलिस नियंत्रण कक्ष और साइबर सेल का दफ्तर भी मौजूद है। महज 100 मीटर दूर ही पुलिस महा निरीक्षक का कार्यालय और कुछ दूरी पर उनका निवास भी स्थित है। सभी ओर से पुलिस की सुरक्षा घेरे में स्थित इस जगह पर अज्ञात चोरों ने अपनी जो सफाई दिखाई है वह पुलिस के लिए बड़ी चुनौती से कम नहीं। बताया जा रहा है कि साइबर सेल प्रभारी श्री भारद्वाज घटना दिवस के दिन घर पर नहीं थे बल्कि कहीं बाहर गए हुए थे उसी सुने पन का फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने उनकी वाहन की चोरी कर ली। पुलिस लाइन के अंदर घुस कर कितने पुलिसकर्मियों के घरों के बीच अज्ञात चोरों ने जिस अंदाज से इस चोरी की घटना को अंजाम दिया है उससे पुलिस भी हैरत में है। बल्कि यह कहने की पुलिस के लिए यह किसी शर्मिंदगी से कम नहीं। इस घटना ने यह तो बता दिया है कि पूरे शहर की सुरक्षा व्यवस्था को संभालने की जिम्मेदारी अपने कंधों पर उठाने वाले पुलिसकर्मियों के घर भी अब सुरक्षित नहीं रह गए हैं।सैकड़ों वाहन और हजारों मोबाइल चोरी का आज तक नहीं चल सका कोई पता जिस रफ्तार में सरगुजा में मोटरसाइकिल सहित कई अन्य वाहन व मोबाइल की चोरी वर्ष 2021 में देखी गई वह ना सिर्फ आम लोगों के लिए बल्कि पुलिस के लिए भी हैरत की बात है। आखिर किस प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था शहर में अपनाई जा रही है और किस प्रकार से पूरी सुरक्षा की बागडोर कप्तान संभाले हुए हैं, यह वर्ष 2021 में सरगुजा से चोरी गई लगभग 345 वाहनों की चोरी स्वयं बयां करती है। खैर वर्तमान पुलिस कप्तान ने कई बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा जरूर किया, परंतु खास तौर पर चोरी के मामले में अभी भी कई ऐसी घटनाएं हैं जिनके आरोपी पुलिस के हाथों से कोसों दूर है। 4 दिनों से कई पुलिसकर्मियों की नींद गायब जिस दिन से साइबर सेल प्रभारी कि वाहन पुलिस लाइन के अंदर स्थित उनके घर से चोरी हुई है। उस दिन से पुलिस की नींद उड़ चुकी है। साइबर सेल एक ऐसा विभाग है जो कि कई बड़े मामलों का पर्दाफाश कर चुका है। चोरी हेरा फेरी से लेकर कई ऐसे बड़े मामले हैं जिनमें साइबर सेल की अहम भूमिका होती है। ऐसे हालात में साइबर सेल प्रभारी की वाहन उनके ही घर से चोरी हो जाना बड़ी बात है। पिछले 4 दिनों से वहां पुलिसकर्मी पूरे सीसीटीवी फुटेज सहित कई चीजों को ट्रेस करने में रात दिन जुटे हुए हैं।


RELATED NEWS
Leave a Comment.