National News
यस बैंक (Yes Bank) के फाउंडर राणा कपूर को 300 करोड़ के फर्जीवाड़े मामले में जमानत मिल गई है. 16-Feb-2022

यस बैंक (Yes Bank) के फाउंडर राणा कपूर (Rana Kapoor) को 300 करोड़ के फर्जीवाड़े मामले में जमानत मिल गई है. स्पेशल पीएमएलए कोर्ट (Special PMLA Court) ने राणा कपूर को बुधवार को जमानत दी. हालांकि राणा कपूर सीबीआई और ईडी द्वारा दर्ज अन्य मामलों में तलोजा जेल में ही बंद रहेंगे. राणा कपूर के अलावा गौतम थापर को भी जमानत मिल गई है.

ये मामला ऑयस्टर बिल्डवेल प्राइवेट लिमिटेड द्वारा लिए गए ऋण से संबंधित है, जो यस बैंक लिमिटेड) वाईबीएल से अवंता रियल्टी लिमिटेड की एक होल्डिंग कंपनी है. ईडी ने राणा कपूर, उनकी पत्नी बिंदू कपूर और अवंता समूह के प्रमोटर गौतम थापर के खिलाफ केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा दर्ज विधेय अपराध के आधार पर मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था. एजेंसी ने बैंक को 466.51 करोड़ रुपये का नुकसान होने का अनुमान लगाया है.



RELATED NEWS
Leave a Comment.