National News
इस देश में लाल दिल भेजना हुआ कानून अपराध, यह गलती करने पर भरना पड़ सकता है 20 लाख रुपय 17-Feb-2022

देश में सभी जगह कुछ न कुछ नियम कानून है। कही सख्त तो कही नरम। कभी कभी छोटे छोटे हरकत भी काफी नुकसान दयाक हो सकती है। इस लिए इस देश में एक ये एक नया नियम आया है।

सऊदी अरब (Saudi Arabia) के कड़े कानूनों का बारे में आपने कई बार सुना होगा. हालांकि वो कड़े कानून आपने क्राइम करने वालों के लिए सुना होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि वहां रूटीन लाइफ में भी की गई कुछ गलती आप पर भारी पड़ सकती है. आपको इस गलती की भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है. अगर नहीं तो हम आपको बताते हैं. दरअसल, सऊदी अरब में अगर आपने व्हाट्सऐप (WhatsApp) पर लाल दिल (Red Heart) वाला इमोजी (Emoji) भेजने की गलती की तो आपको जेल भी हो सकती है. साथ ही 20 लाख रुपये तक का जुर्माना भी लग सकता है. चलिए जानते हैं क्या है यह कानून.

जीरो टॉलरेंस नीति

सऊदी अरब में आईटी कानून काफी कड़े हैं. यहां लाल दिल का इमोजी किसी को भेजना उत्पीड़न वाला अपराध माना जाता है. अगर कोई किसी को ऐसे इमोजी भेजता है और सामने वाला इसकी शिकायत कर दे तो यह उत्पीड़न अपराध की श्रेणी में आएगा. वहां ऐसे अपराधों को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति है. इसमें लाल दिल वाले इमोजी को यौन अपराधों से जोड़ा गया है.

पहली बार में 20 लाख का जुर्माना

रिपोर्ट के मुताबिक अगर लालस इमोजी पाने वाले ने कंप्लेंट करा दी और किसी का दोष साबित हो गया तो सेंडर को 100000 सऊदी रियाल से अधिक का फाइन या 2 साल की जेल या दोनों ही सजा हो सकती है. अगर एक ही शख्स इस कानून का उल्लंघन बार-बार करता है तो उस पर 300000 सऊदी रियाल का फाइन या 5 साल कैद की सजा या दोनों हो सकते हैं.



RELATED NEWS
Leave a Comment.