National News
Technology News : अब अपने फ़ोन पर ऑफलाइन भी कर सकते है गूगल मैप का यूज़,जानें कैसे 20-Feb-2022
Technology News :ट्रैवलिंग के दौरान Google Maps लोगों के बहुत काम आता है। जब हम किसी अनजान जगह जाते हैं तो वहां के रास्ते जानने के लिए गूगल मैप्स( Google Maps)का इस्तेमाल करते हैं। इसके अलावा अगर हमें किसी को अपनी लोकेशन शेयर (location share)करनी होती है तो भी हम स्मार्टफोन में जीपीएस की सहायता से अपनी करंट लोकेशन भेज देते हैं। गूगल मैप्स का इस्तेमाल दुनिया में लाखों लोग करते हैं। लेकिन गूगल मैप्स को यूज (use google maps)करने के लिए आपके स्मार्टफोन पर इंटरनेट कनेक्शन (internet connection on smartphone)होना जरूरी होता है। क्या आप जानते हैं कि गूगल मैप्स को आप बिना इंटरनेट के भी इस्तेमाल कर सकते हैं? अगर हां तो अच्छी बात है नहीं तो हम आपको बताते हैं। ऑफलाइन कैसे यूज़ करें गूगल मैप स्मार्टफोन में नेटवर्क सही नहीं आने पर कई बार गूगल मैप्स या नेविगेशन सर्विस भी धोखा दे जाती है। ऐसे में आप रास्ता भटक सकते हैं। कई बार रास्ते में इंटरनेट डाउन होने से भी आपको गूगल मैप्स में परेशानी आ सकती है। ऐसी स्थिति में आप Google Maps Offline का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको अपने डिवाइस में लोकेशन पहले से ही सेव करके रखनी होगी।और फिर आप बिना इंटरनेट के भी इस ऐप पर अपने डेस्टिनेशन का रास्ता ढूंढ सकते हैं। आपको फीचर को करना है ऐसे यूज़ अगर आप इस फीचर को इस्तेमाल करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन पर गूगल मैप्स खोलना होगा।ऐप की होम स्क्रीन पर सबसे ऊपर दाईं ओर दिए गए अपनी प्रोफाइल के आइकन पर क्लिक करें और यहां आपको ‘ऑफलाइन मैप्स’ का ऑप्शन दिखाई देगा। जैसे ही आप इस ऑप्शन को सिलेक्ट करेंगे आपको स्क्रीन पर दोनों जगहों की इनफॉर्मेशन डालनी होगी, जहां से आपको जाना है और जहां आपको जाना है। इसके बाद ‘डाउनलोड’ पर टैप करें और मॅप को डाउनलोड कर लें।


RELATED NEWS
Leave a Comment.