National News
Job Alert :असिस्टेंट प्रोफेसर पदों निकली बंपर भर्ती,जल्द करें आवेदन 20-Feb-2022
Job Alert : सरकारी नौकरी के इक्छुक उम्मीदवारों के लिए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग(UPPSC)ने असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professor)के पदों पर इन दिनों बंपर भर्तियां निकाली है। यहां कुल 128 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने इस भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। लास्ट डेट इन पदों पर अप्लाई करने की लास्ट डेट 3 मार्च, 2022 है। UPPSC की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक कुल 128 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें इतिहास, उर्दू, इंग्लिश, मैथ्स, होमसाइंस, जुलॉजी, ज्योग्राफी, फिजिक्स, केमिस्ट्री, बॉटनी, कॉमर्स, एजुकेशन, सोशियोलॉजी, संस्कृत, हिंदी विषयों के लिए आयोजित की जाएगी। शैक्षणिक योग्यता वहीं इस पोस्ट पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में 55% अंकों के साथ मास्टर डिग्री और संबंधित विषय के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा, नेट/SLET /पीएचडी परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। उम्मीदवारों की आयु वहीं इस पद पर आवदेन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसके अलावा, सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट दी जाएगी। आपको ऐसे करना है आवेदन यूपीपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए ऑनलाइन ओवदन करने वाले उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट यानी uppsc.up.nic.in पर जाएं। इसके बाद, अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें, जिसमें लिखा है ‘उच्च शिक्षा विभाग, यूपी में सहायक प्रोफेसर के लिए आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें। विज्ञापन संख्या के तहत 02/2020-2021(RE-OPEN)’ होमपेज पर फ्लैश हो रहा है। इसके बाद यह आपको नए पेज पर रीडायरेक्ट करेगा। अब ऑनलाइन आवेदन करें’ पर क्लिक करें। आवेदन पत्र भरें और आवेदन पत्र जमा करें।


RELATED NEWS
Leave a Comment.