National News
उत्तराखंड के चंपावत में खाई में गिरी कार, 14 की मौत; शादी से लौट रहा था परिवार 22-Feb-2022
चंपावत। उत्तराखंड के चंपावत में सोमवार रात एक भीषण हादसा हो गया। टनकपुर-चंपावत हाईवे से जुड़ी सूखीढांग-डांडामीनार रोड पर रात को एक बारात से लौट रहा वाहन कई फिट नीचे खाई में जा गिरा। मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में 14 बारातियों की मौत हो गई।  हादसे की सूचना के बाद पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई। 14 शवों को खाई से बाहर निकाला गया है। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल दो लोगों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया है। बताया जा रहा है कि वाहन में 16 लोग सवार थे। 2 की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं पीएम मोदी ने इस हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के प्रति दुख जताया है और पीएमएनआरएफ की तरफ से 2-2 लाख रुपए की सहायता राशि और घायलों को 50 हजार रुपये देने का ऐलान किया है।  हादसे में ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हादसे में गंभीर रूप से घायल ड्राइवर और 2 अन्य व्यक्तियों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया है।  अब तक मिली जानकारी के अनुसार सवार सभी लोग टनकपुर के पंचमुखी धर्मशाला में हुई शादी में शामिल होकर घर लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि बीती रात 3 बजकर 20 मिनट के आसपास वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। 


RELATED NEWS
Leave a Comment.