State News
जोराताल में बनेगा गोड़वाना समाज का समुदायिक भवन, कैबिनेट मंत्री श्री अकबर ने सामाजिक भवन निर्माण कार्य की आधारशिला रखीं 14-Mar-2022

राज्य सरकार के वन,परिवहनआवास एवं पर्यावरण मंत्री तथा कवर्धा विधायक  मोहम्मद अकबर ने कवर्धा जिला मुख्यालय से समीप ग्राम जोराताल में गोड़वाना समाज के समुचित विकास के लिए सामाजिक भवन निर्माण कार्य का विधिवत भूमिपूजन किया। श्री अकबर ने गोड़वाना समाज के विशेष मांग को पूरा करते हुए समाज भवन निर्माण के लिए दस लाख रूपए की स्वीकृति प्रदान करने की सहयोग दिया है। गोंड़ी धर्म संस्कृति संरक्षण समिति के जिला अध्यक्ष  हीरा धुर्वे ने कहा कि आज समाज के लिए बहुत सुखद दिन है। आज समाज की मांग पूरा हो रहा है। उनहोने कहा कि समाज के समुचित विकास के लिए समाज के दूख-सुख के कार्यों तथा समाजिक एकता को आगे बढ़ाने के लिए यह भवन मिल का पत्थर साबित होगा। श्री अकबर ने कहा कि हम समाज के एकजुटता और उनके समुचित विकास के लिए हर संभव प्रयास करते रहेंगे। इस अवसर पर निलकंठ चंन्द्रवंशीजिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि  होरी साहू प्रभाती मरकामजोराताल सरपंच श्रीमती सुनीता घृतलरे एवं अन्य जनप्रतिनिधि विशेष रूप से उपस्थित थे।

कैबिनेट मंत्री श्री अकबर ने सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया : ग्राम छपरी से घोंघा तक बनेगा 80 लाख रूपए की लागत से पक्की सड़क

प्रदेश के वनआवास एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री एवं कवर्धा विधायक श्री मोहम्मद अकबर के प्रयासों राज्य सरकार ने ग्राम घोंघा से छपरी पहुंच मार्ग 4.50 किलोमीटर पक्की सड़क निर्माण कार्य के लिए 80 लाख रूपए की स्वीकृति प्रदान की है। श्री अकबर ने इस सड़क निर्माण कार्य के लिए विधिव भूमिपूजन कर निर्माण कार्य की आधारशिला रखी। श्री अकबर ने ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेश में यहां के लोगों और प्रदेश के समुचित विकास के लिए हर संभव प्रयास कर  रही है। ग्राम घोंघा से छपरी पहुंचमार्ग के लिए क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से लेकर आमजनों ने मांग की थी। उन्होने कहा कि इस क्षेत्र के विधायक होने के नाते जनभावनाओं को पूरा करने के लिए लोगों की मांगों को पूरा करने का हर संभव प्रयास कर रहे है। उन्होने कहा कि क्षेत्र के जनउपायोगी मांगों को हम हर संभव पूरा करने का आगे भी पूरा प्रयास करते रहेंगे। आगे भी इसी तरह क्षेत्र के समुचित विकास के लिए सब मिलजुलकर प्रयास करते रहेंगे। जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रभाती मरकाम ने कहा कि घोंघा से छपरी तक पक्की सड़क निर्माण कार्य की स्वीकृति मिलने से लोगों में सरकार के प्रति एक विश्वास जागा है। सड़क निर्माण होने से क्षेत्र में आवागमन की सुविधाएं बढेंगी। बोडला क्षेत्र के वरिष्ठ नागरीक  पिताम्बर वर्मा ने कहा कि बोडला विकासखण्ड मुख्यालय कबीरधाम जिले के प्रर्यटन क्षेत्र के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण शहर है। बोडला से घोंघा मार्ग तक पक्की सड़क का निर्माण हो गया हैलेकिन घोंघा से छपरी पहुंच मार्ग का निर्माण नहीं होने से यहां के क्षेत्र के लोगों को भोरमदेव मंदिर तक जाने के लिए अधिक किलोमीटर दूर करना पड़ता थाअब घोंघा से छपरी पहुंचमार्ग की स्वीकृति मिलने से यहां आवागमन की सुविधाएं मिलेगी और पर्यटकों को भी बेहतर सड़क मिलेगी। इस अवसर पर  निलकंठ चंद्रवंशीजिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि  होरी साहूजिला पंचायत सदस्य  रामकुमार पटेलजनपद सदस्य श्रीमती चितरेखा गनी साहूसरपंच  सुरेश कुमार मरकाम सहित क्षेत्र के अन्य जनप्रतिनिधि विशेष रूप से उपस्थित थे।



RELATED NEWS
Leave a Comment.