Rajdhani
त्रिपुरा की तारीफ़ करते हुए कहा- बने लगत हे. तहूं मन ला बुलाहूं : राज्यपाल रमेश बैस 19-Aug-2019

रायपुर। गर्वनर का पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार छत्तीसगढ़ पहुंचे त्रिपुरा के राज्यपाल रमेश बैस ने त्रिपुरा की जमकर तारीफ़ की। त्रिपुरा से रायपुर आये रमेश बैस ने त्रिपुरा के घने जंगलों से घिरा बेहद ख़ूबसूरत और शांत प्रदेश बताया। गर्वनर रमेश बैस से जब पूछा गया कि कईसे लगत हे.. कईसन हे त्रिपुरा-मुस्कुराते हुए राज्यपाल रमेश बैस ने कहा- बने लगत हे. तहूं मन ला बुलाहूं। त्रिपुरा की तारीफ़ करते हुए राज्यपाल बैस ने वहां के राज्य सरकार की भी तारीफ़ की। त्रिपुरा के प्रशासन की तारीफ़ कर रहे हैं आप.. कुछ छत्तीसगढ़ की सरकार को कहना चाहेंगे, बैस जवाब में केवल मुस्कुराए। राज्यपाल बैस का रायपुर पहुंचने पर उनके समर्थकों ने भव्य स्वागत किया। बैस ने कहा कि त्रिपुरा छत्तीसगढ़ जैसा ही है। केवल खानपान और बोली अलग है। त्रिपुरा एक खूबसूरत और शांत प्रदेश है। उन्होंने कहा कि वहां के सीएम से उनका बेहतर तालमेल है। वहीं आरक्षण के सवाल पर उन्होंने किनारा कर लिया। उन्होंने कहा कि वह संवैधानिक पद पर हैं, इसलिए इस विषय पर मेरा बोलना ठीक नहीं है। बता दें कि बैस यहां कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। सोमवार शाम 4 बजे बार एसोसिएशन के कार्यक्रम में शामिल होंगे। 20 अगस्त को चंद्रनाहू कुर्मी क्षत्रिय समाज की ओर से भिलाई में उनका अभिनंदन किया जायेगा। 21 अगस्त को वे वापस त्रिपुरा लौटेंगे।



RELATED NEWS
Leave a Comment.