State News
प्रदेश में हवा की दिशा बदली, अगले दो दिनों में गर्मी से मामूली राहत के आसार 25-Mar-2022
छत्‍तीसगढ़ के मौसम में फिर से थोड़ा बदलाव हुआ है और उत्तरी छत्तीसगढ़ ( chattisgarh)में पश्चिम से हवा और दक्षिण छत्तीसगढ़ में दक्षिण से नमी युक्त हवा आ रही है। इसके प्रभाव से अभी तापमान में विशेष बदलाव की संभावना( chances) नहीं है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि आने वाले दो दिनों में उत्तरी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है। प्रदेश भर में अब झुलसाने वाली गर्मी शुरू हो गई है और गर्मी लगातार बढ़ती जा रही है। तेज धूप के साथ ही दोपहर बाद कुछ क्षेत्रों में बादल भी छाए। रायपुर( raipur) का अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री सेल्सियस( celsius) रहा है, जो सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक है। ठंडे पेय पदार्थों की दुकानें ( market) गर्मी बढ़ते ही शहर के विभिन्ना क्षेत्रों में आकर्षक मिट्टी के घड़े,सुराही सज गए हैं। मिट्टी के घड़े व सुराही टोटी लगे हुए आ रहे हैं। इन दिनों इनकी बिक्री भी काफी बढ़ती जा रही है। उपभोक्ताओं( customers) द्वारा इन्हें काफी पसंद भी किया जा रहा है। इसके साथ ही विभिन्ना क्षेत्रों में ठंडे पेय पदार्थों की दुकानें भी लग गई हैं। इन दिनों इनका कारोबार भी काफी बढ़ता जा रहा है। इस वजह से हो रहा बदलाव ( weather changes) मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि दक्षिण से आ रही नम हवा की वजह से आने वाले दो दिनों तक उत्तरी छत्तीसगढ़ में गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है। कुछ क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ हल्की वर्षा के भी आसार है।


RELATED NEWS
Leave a Comment.