State News
वन विभाग की छापामार कार्यवाही: लमकेनी गांव के आरामिल से अवैध काष्ठ जब्त, मामले में एक मेटाडोर और तीन ट्रेक्टर जब्त 26-Mar-2022
रायपुर। जिले के अभनपुर के लमकेनी गांव में आरामिल में छापा मारकर भारी मात्रा में अवैध काष्ठ जब्त किया गया। अवैध काष्ठ संग्रहण व चिरान की शिकायत के आधार पर वन मंत्री मोहम्मद अकबर के मार्गदर्शन एवं मुख्य वन संरक्षक रायपुर जनक राम नायक व वनमंडलाधिकारी विश्वेश कुमार के दिशा-निर्देश पर उप वनमंडलाधिकारी विश्वनाथ मुखर्जी के नेतृत्व में कार्यवाही की गई। ग्राम लमकेनी स्थित शुक्ला आरामिल में कहवा लकड़ी के अवैध चिरान होने की लगातार शिकायत मिल रही थी। वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा भारी मात्रा में अवैध काष्ठ जब्त कर काष्ठ चिरान अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए आरामिल में ताला लगाकर विद्युत कनेक्शन विच्छेद कर दिया गया। इसी कार्यवाही के दौरान आस-पास के क्षेत्र में अवैध रूप में अर्जुन काष्ठ परिवहन करते हुए एक मेटाडोर व 3 ट्रेक्टर भी आज की कार्यवाही में जब्त किया गया। लगभग 35 घनमीटर कहवा (अर्जुन) काष्ठ जब्त किया गया है। जिसका बाजार मूल्य 5 से 7 लाख रूपए है। चारों वाहन में अपराध पंजीबद्ध कर छत्तीसगढ़ वनोपज अभिवहन नियम के तहत राजसात की कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान परिक्षेत्राधिकारी नवा रायपुर सतीश मिश्रा, सहायक परिक्षेत्र अधिकारी तेजा सिंह साहू व मंशा राम साहू द्वारा कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान मोहम्मद सिराज खान, यशपाल सिंह, जहुर अहमद, विजय जंघेला, अमृत यादव व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


RELATED NEWS
Leave a Comment.