State News
छत्तीसगढ़ किसान काँग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने किसानों के समस्या को लेकर अनुसूचित जनजाति के अध्यक्ष से बलौदाबाजार में मुलाकात किया 31-Mar-2022

छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता / प्रदेश महामंत्री ए दासजी साहू ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष भानुप्रतापपुर सिंह   के एक दिवसीय बलौदाबाजार  दौरा कार्यक्रम था , उनके साथ  सुरेंद्र शर्मा कृषक कल्याण परिषद के अध्यक्ष ,  गणेश ध्रुव सदस्य अनुसूचित जनजाति आयोग , हितेन्द्र ठाकुर अध्यक्ष  जिला  कांग्रेस कमेटी ,  छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस के प्रदेश एवँ जिला साहू संघ बलौदाबाजार के कार्यकारी  अध्यक्ष रामबिलास साहू , छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता / प्रदेश महामंत्री व जिला साहू संघ रायपुर के पुर्व उपाध्यक्ष व पुर्व अध्यक्ष  तहसील साहू संघ  ,  कांग्रेस नेता व एल्डरमेन गंभीर ठाकुर , पुर्व ब्लाक अध्यक्ष संदीप पांडे जी , भुनेश्वर साहू , सरपंच सतीष नामदेव , सरपंच अनिता घनश्याम साहू ,पुर्व उपसरपंच रूप लाल साहू ,हेमलाल साहू किरवई , रामकुमार साहू दुलदुला, भैरव नायक  केसदा ,   सरपंच केसदा कु किरण ध्रुव , सरपंच रिंगनी  रामदुलारी कश्यप उपस्थित थे। छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामबिलास साहू ने  अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष भानुप्रताप सिंह से रिंगनी में अपोलो पाइप कंपनी द्वारा ग्राम पंचायत रिंगनी से NOC लेते समय जो भी शर्त दिया गया हैं  , एक भी शर्त का पालन नही कर रहा है , स्थानीय लोगो को नौकरी नही दिया जा रहा है । आदिवासी एवं किसानों के जमीन  को किसानों से बिना सहमति लिये डरा धमका कर कम्पनी के कंपाउंड  ( घेरा ) के अंदर कर कब्जा कर लिया गया हैं । इसी तरह छेत्र के सभी ग्राम पंचायतों की एवं सिमगा ब्लॉक के किसानों एवँ ग्रामीणों की  समस्या हैं । जिसे तत्काल दुर करने हेतु आयोग के तरफ से तत्काल कार्यवाही करने का निवेदन किया जिसे भानुप्रताप सिंह ने गंभीरता से लेते हुये NOC निरस्त करने की कार्यवाही कर कड़ी कार्यवाही करने का आस्वासन दिया है।



RELATED NEWS
Leave a Comment.