Rajdhani
जन्माष्टमी उत्सव में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को नरवा, गरवा, घुरवा, बारी ,योजना को क्रियान्वित करने के लिए दिया जाएगा गौ रत्न सम्मान... 20-Aug-2019

रायपुर।कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव विकास समिति के तत्वाधान में दही हांडी लूट प्रतियोगिता के 11 वर्ष के आयोजन में विशेष तैयारी की जा रही है। जन्माष्टमी के अवसर पर समिति की ओर से विभिन्न पुरस्कारों की घोषणा की जाती है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को गोवर्धन गौ रक्षा के क्षेत्र में नरवा गरवा घुरवा बारी योजना को क्रियान्वित करने के लिए गौ रत्न सम्मान दिया जाएगा। समिति संयोजक माधव यादव ने उक्त जानकारी दी। माधव यादव ने बताया कि इस बार प्रतियोगिता में शामिल होने अन्य राज्यों से भी टीम आ रही है, जिसमें जबलपुर से 100 सदस्य टीम मटके फोडऩे आ रही है। उन्होंने अपना पंजीयन करा लिया है। इसके अलावा लड़कियों, महिलाओं और लड़कों की गोविंदा मंडली 37 टीमों ने भी अपना पंजीयन करा लिया है। प्रतियोगिता के अवसर पर छत्तीसगढ़ी कला संस्कृति को प्रदर्शित करते यादव नृत्य दल, शौर्य प्रदर्शन अखाड़ा दल अपनी विशेष प्रस्तुति देंगे। प्रतियोगिता के अवसर पर उद्घाटन सत्र के मुख्यअतिथि छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और छत्तीसगढ़ प्रभारी चंदन यादव करेंगे। इसके अलावा महापौर प्रमोद दुबे, विधायक विकास उपाध्याय, विधायक राम कुमार यादव, विधायक सत्यनारायण शर्मा, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह होंगे तथा अध्यक्षता विधायक बृजमोहन अग्रवाल करेंगे। प्रतिवर्ष विभिन्न सामाजिक क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वालों को पुरस्कृत किया जाता है इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ गौरव का सम्मान इस बार फोटोजर्नलिस्ट गोकुल सोनी को दिया जा रहा है तो दूसरी ओर पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय काम करने हेतु पत्रकार दामू अंबाडारे को दिया जाएगा। अन्य को कृष्ण मित्र सम्मान, छत्तीसगढ़ गौरव सम्मान, कृष्ण बलराम शौर्य सम्मान दिया जाएगा।



RELATED NEWS
Leave a Comment.