Rajdhani
राजस्व निरीक्षक के पद पर नौकरी लगाने का झांसा...युवक के खिलाफ अपराध दर्ज... 22-Aug-2019

रायपुर। राजस्व विभाग में राजस्व निरीक्षक के पद पर नौकरी लगाने का झांसा देकर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आरोपी ने 3 बार में सवा तीन लाख रुपए ले लिए। युवक की शिकायत पर खमतराई थाना पुलिस ने मामले में अपराध कायम किया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। बलौदाबाजार निवासी अमित यादव ने मामले में शिकायत की है। अमित ने पुलिस को बताया कि वह आरोपी हरीशंकर वैद्य से वर्ष 2017 में संपर्क में आया। हरीशंकर ने खुद को छत्तीसगढ़ शासन में सामान्य प्रशासन विभाग का अधिकारी बताकर अमित को झांसे में लिया। अमित ने जनवरी 2017 में 1 लाख रुपए, दिसंबर 2018 में 2 लाख रुपए दिए। आरोपी ने अमित को फर्जी नियुक्ति पत्र भी दिया। वहीं मार्च 2019 में 25 हजार रुपए लेकर पदस्थापना देने की बात कही। मोबाइल पर संपर्क करने पर आरोपी ने कॉल उठाना बंद कर दिया। अमित उसके घर पहुंचा तो आरोपी वहां नहीं मिला। इसके बाद अमित ने मामले की शिकायत खमतराई थाना में की। पुलिस ने मामले में धारा 420 के तहत अपराध कायम किया है।



RELATED NEWS
Leave a Comment.