Rajdhani
चिटफंड मामले : अभिषेक सिंह – मधुसूदन के खिलाफ फिर दर्ज हुआ एफआईआर... 22-Aug-2019

रायपुर। एक जगह राहत मिलती है तो दूसरी जगह परेशानी बढ़ जाती है। चिटफंड कंपनी का मकडज़ाल जो पूर्ववर्ती सरकार में फैल रखा था अब वहीं उनके करीबी लोगों पर भारी पड़ता दिख रहा है। राजनांदगांव के पूर्व सांसद व पूर्व महापौर एवं सात अन्य के खिलाफ पांच और एफआईआर हुई है। पुलिस की माने तो यह एफआईआर जिला सत्र न्यायालय राजनांदगाँव में दायर परिवाद पर जारी आदेश के बाद की गई है। यह सभी मामले निवेश कंपनी के बताए गए हैं, जिसमें निवेशकों से छल का मामला दर्ज किया गया है। गौरतलब है कि सरगुजा में भी इसी तरह के मामलों में दो एफआईआर दर्ज की गई थी, जबकि कुल 22 ऐसे मामले थे जिनमें एफआईआर आदेश परिवाद पर दिया गया था। इन मामलों में कार्यवाही पर रोक लगाने की रिट दायर की गई थी जिसे हाईकोर्ट ने ख़ारिज कर दिया। सुको में जाने पर एक मामले में अभिषेक सिंह को राहत मिल गई। सुको ने नो कोरेसिव एक्शन का आदेश दे दिया। इन नेताओं पर आरोप है कि उन्होने अनमोल चिट फ़ंड कंपनी का प्रचार किया।अभिषेक सिंह, मधुसूदन यादव समेत अन्य पर धारा 3,4,6 प्राइज चिट एंड मनीलांड्रिंग बैनिग एक्ट, निवेशकों की सुरक्षा एक्ट की धारा 10, धारा 420 और 34 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। अभिषेक और मधुसूदन के खिलाफ यह एफआईआर राजनांदगाँव के लालबाग थाने और खैरागढ़ थाने में दर्ज की गई है।



RELATED NEWS
Leave a Comment.