State News
थाना सीपत की बड़ी कार्रवाई विभिन्न कंपनी की मोबाइल चोर एवं चोरी का माल खरीदने वालों से कुल 22 मोबाइल जप्त 28-Apr-2022
मन्नू मानिकपुरी संवाददाता / बिलासपुर- थाना सीपत को मुखबिर के जरिए सूचना प्राप्त हुई की ग्राम मटियारी का अमर सूर्यवंशी मोबाइल बिक्री करने के लिए घूम रहा है, मुखबिर की सूचना पर आरोपी अमर सूर्यवंशी को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जिसके द्वारा अपने पास 6 मोबाइल का होना बताया एवं जनवरी से अब तक विभिन्न जगहों से करीबन 20-22 मोबाइल चोरी करना बताने पर अन्य मोबाइलों के संबंध में पूछताछ करने से दूसरे लोगों के पास बिक्री करना बताया जो राज माल्या, आयुष वस्त्रकार, श्याम कुमार नायक, बैजनाथ मालिया, के पास मोबाइल बिक्री करना बताने पर आरोपी की निशानदेही पर से राज माल्या के कब्जे से 3 मोबाइल ,आयुष वस्त्रकार के कब्जे से 3 मोबाइल, श्याम कुमार नायक के कब्जे से 8 मोबाइल, बैजनाथ मालिया के कब्जे से 2 मोबाइल जप्त किया गया| इस प्रकार वन प्लस की 2 मोबाइल, वीवो कंपनी की 6 मोबाइल, ओप्पो कंपनी की 1 मोबाइल, सैमसंग कंपनी की 3 मोबाइल, रेडमी कंपनी की 3 मोबाइल, रियल मी कंपनी की 5 मोबाइल, एम आई कंपनी की 2 मोबाइल, कुल 22 मोबाइल जिनकी कीमत लगभग 2,50,000 रुपए है, को जप्त कर आरोपियों के खिलाफ धारा 41(1+4 )/379, 411 भादवी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एवं आरोपियों को गिरफ्तार पश्चात माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया गया है| उक्त कार्रवाई में प्रशिक्षु भा.पु.से. विकास कुमार, निरीक्षक राजकुमार सोरी, प्रधान आरक्षक 666 विजय शर्मा, आरक्षक 28 इमरान खान, 1405 मुकेश सूर्यवंशी, 1105 धर्मेंद्र सूर्यवंशी, 1359 शरद साहू, 1449 धीरज कश्यप की विशेष भूमिका रही । आरोपी: 1. अमर सूर्यवंशी पिता घनश्याम सूर्यवंशी 19 वर्ष आवास पारा मटियारी थाना सीपत जिला बिलासपुर खरीददार : 1. राज माल्या पिता नारायण माल्या उम्र 18 वर्ष साकिर शिकारीपारा मटियारी 2. आयुष वस्त्रकार पिता दीनबंधु वस्त्रकार उम्र 19 वर्ष ग्राम देवरी कला थाना सकरी जिला बिलासपुर 3. श्याम कुमार नायक पिता प्रेम सिंह नायक उम्र 27 वर्ष ग्राम बाजार पारा पधी थाना सीपत 4. बैजनाथ मालिया पिता सुरेंद्र मालिया उम्र 19 वर्ष ग्राम मटियारी शिकारी पारा थाना सीपत जिला बिलासपुर


RELATED NEWS
Leave a Comment.