State News
हाईकोर्ट जस्टिस ने सात नए वीडियो कांफ्रेंसिंग चेम्बर का किया उदघाटन 01-May-2022
मन्नू मानिकपुरी संवाददाता/ बिलासपुर-छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के जस्टिस सैम कोशी ने सेंट्रल जेल का निरीक्षण किया, इस दौरान उन्होंने 7 नवनिर्मित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम का उद्घाटन किया। जस्टिस ने जेल के इस विजिट में बैरकों के साथ जेल के अंदर चल रहे कामकाज को भी देखा। जस्टिस कोशी ने सेंट्रल जेल में बने सात वीडियो कांफ्रेंसिंग रूम का रिबन काटा, शाम को पहुंचे जस्टिस ने इसके बाद जेल का भी निरीक्षण किया। बैरकों के साथ कैदियों की स्थिति और जेल में चल रहे कामकाज और हॉस्पिटल के बारे जेल अधीक्षक एसएस तिग्गा से जानकारी ली, जस्टिस कोशी के साथ जिला व पुलिस प्रशासन के अफसर भी साथ थे। जेल में पहले से 3 वीडियो कांफ्रेंसिंग चेंबर थे। जिससे कोरोना काल में अधिकांश मामलों में आरोपियों की न्यायालय में उपस्थिति वीडियो कॉन्फ्रेंस से करने में असुविधा हो रही थी। वर्तमान में भी अधिकांश बंदियों को पुलिस बल के अभाव एवं अन्य कारणों से न्यायलय में उपस्थित होने में असुविधा को देखते हुए उक्त नवीन 7 वीडियो कॉफ्रेंसिंग चेम्बर की शुरुवात की गई है। जिसके बाद अब वीसी रूम की तादाद दस हो गई है। इस दौरान जस्टिस पी. सैम कोशी ने केंद्रीय जेल के निरीक्षण के दौरान जेल में बंदियों की संख्या, जेल की क्षमता, जेल में भवन की अवस्था, जेल की चिकित्सा व्यवस्था, स्वास्थ्य विज्ञान की स्थिति, बंदियों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधा, रसोई घर की अवस्था तथा भोजन की गुणवत्ता और खाना बनाने का प्रबंध, मनोरंजन के साधन, सहबंदियों के कपड़े की दशा और पीने के पानी की व्यवस्था, ग्रंथालय एवं अन्य सुविधाओं के साथ-साथ जेल में लीगल एंड क्लीनिक की व्यवस्था का जायजा लिया। कार्यक्रम में जिला न्यायाधीश सुधीर कुमार, प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश संजीव कुमार टामक, प्रभारी कलेक्टर हरीश एच, पुलिस उपमहानिरीक्षक पारूल माथुर, व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-1 डॉ. सुमित कुमार सोनी, जिला विधिक प्राधिकार के सचिव राकेश सिंह सोरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप, जेल अधीक्षक एसएस तिग्गा, उप जेल अधीक्षक आरआर राय, सहायक जेल अधीक्षक अजय बाजपेयी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


RELATED NEWS
Leave a Comment.