State News
मातम में बदली ईद की खुशियां, दोस्तों के साथ नहाने गया किशोर तालाब में डूबा 03-May-2022

भिलाई। अपने दोस्तों के साथ नहाने के लिए गए एक 14 वर्षीय किशोर की तालाब में डूबने से मौत हो गई। साथ में गए उसके दोस्तों ने उसे तालाब में उतरने से मना भी किया था। लेकिन, वो नहीं माना और तालाब में कूद गया। तालाब ज्यादा गहरा है और तैरना न आने के कारण वो डूब गया। एसडीआरएफ के जवानों ने करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला। मृतक का परिवार ईद की तैयारियां कर रहा था। लेकिन, इस घटना के बाद ईद की खुशियां मातम में बदल गई।

साथ में गए दोस्तों ने तालाब में उतरने से किया था मना
पुलिस के मुताबिक कैंप-1 आजाद मोहल्ला निवासी इमरान आलम (14) अपने दो दोस्तों के साथ नहाने के लिए घासीदास नगर तालाब गया था। वो दोपहर में करीब एक बजे घर से निकला था और चार बजे तीनों तालाब के पास पहुंचे। इमरान कपड़े उतारकर तालाब में उतरने लगा। उसके साथ गए दोस्तों ने उसे रोकने की कोशिश भी की। लेकिन, वो नहीं माना और तालाब में कूद गया। तैरना न आने के कारण वो पानी में डूब गया।
मृतक के पिता की पहले ही हो चुकी है मौत
इसकी जानकारी मिलने के बाद जामुल पुलिस मौके पर पहुंची और एसडीआरएफ के जवानों की मदद से शाम करीब साढ़े छह बजे शव को बाहर निकाला गया। मृतक के पिता इबरार आलम की पहले ही मौत हो चुकी है और उसकी मां कैंसर की मरीज है। मृतक अपने मामा शमशेर आलाम के साथ रहता था। मृतक कक्षा सातवीं का छात्र था। जामुल पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।
युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
भिलाई के ग्राम सेलूद निवासी एक युवक ने सोमवार को अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उतई पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है। पुलिस ने बताया कि बाबा कुटीर सेलूद निवासी राजेश कुमार साहू (35) ने सोमवार की दोपहर में अपने घर पर फांसी लगा ली। अभी तक घटना का कारण अज्ञात है। परिवार वालों के बयान के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है।


RELATED NEWS
Leave a Comment.