State News
छतरपुर में ईओडब्ल्यू का 3 ठिकानों पर छापा सहायक समिति प्रबंधक मिला करोड़पति 07-May-2022

जबलपुर/छतरपुर।  ईओडब्ल्यू जबलपुर एवं सागर की टीम ने शनिवार की सुबह सहायक प्रबंधक सेवा सहकारी समिति बड़ौदाकला जिला छतरपुर प्राण सिंह उर्फ मुन्ना सिंह के तीन ठिकानों पर एक साथ छापामार कार्रवाई की। एसपी ईओडब्ल्यू जबलपुर देवेंद्र प्रताप सिंह राजपूत ने बताया कि आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ को सहायक समिति प्रबंधक सेवा सहकारी समिति बड़ौदा कला जिला छतरपुर के विरु द्ध आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने एवं भ्रष्टाचार से संबंधित शिकायत मिली थी। जांच में पाया गया कि आरोपी के आय के विभिन्न स्त्रोतों से प्राप्त आय की तुलना में उसके द्वारा किया गया व्यय एवं अर्जित संपत्ति 6 गुना से अधिक है,जिस पर केस दर्ज किया गया।  ईओडब्ल्यू टीमों ने तड़के प्राण सिंह के पेप्टेक सिटी देरी गांव सागर रोड छतरपुर, बारीगढ़ लवकुश नगर एवं जोगा गांव गौरीहार लवकुशनगर में एक साथ सर्च कार्रवाई शुरू की है। अब तक की जांच में आरोपी के पास करोड़ों रु पए की आय से अधिक संपत्ति का पता चला है, सर्च कार्रवाई अभी जारी है और  दस्तावेजों एवं साक्ष्यों के आधार पर संपूर्ण संपत्ति का आकलन किया जाएगा।

सहायक समिति प्रबंधक सेवा सहकारी समिति बड़ौदा कला जिला छतरपुर के 3 ठिकानों में सर्च कार्रवाई जारी है। टीम चल-अचल संपत्ति की संपूर्ण जानकारी जुटा रही है।



RELATED NEWS
Leave a Comment.