National News
दसवीं पास युवक का कमाल, बनाई इलेक्ट्रिक साइकिल, अब बाइक को दे रही मात 15-May-2022
कहते है अगर हौसले बुलंद हो तो कुछ भी हासिल किया जा सकता है। बस जरूरत है तो मन में कुछ ठान लेने की। हम सब जानते है कि छूती पेट्रोल की कीमत की चुनौती को देखते हुए बालोद के दसवीं पास युवक ज्योतिष कुमार साहू ने जुगाड़ निकाला है। युवक ने अपनी साइकिल( cycle) को बैटरी से चलने लायक बनाया है। जिसकी बैटरी को एक बार चार्ज करने के बाद लगभग 16 किलोमीटर का सफर तय किया जा सकता है। प्रयास पर उन्हें बधाई ( best wishes) युवक ने अपने पिता की 15 साल पुरानी साइकिल ( cycle)पर बैटरी लगाकर उसे चला रहा है। इलेक्ट्रिक बाइक( electric bike) के बारे मे सुनने के बाद उसने यूट्यूब से देखकर जरूरत का समान जुटाया और फिर सायकल मे कुछ मॉडिफाई कर उसे बैटरी से चलने लायक तैयार कर लिया। अब वो आसानी से साइकिल मे सफर करता है। ज्यातिष का ये आविष्कार लोगों को आकर्षित कर रहा है। लोग ज्यातिष के इस प्रयास पर उन्हें बधाई भी दे रहे हैं।


RELATED NEWS
Leave a Comment.